Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पूर्व पाकिस्तानी पेसर आकिब जावेद ने IPL का उड़ाया मजाक, हुए ट्रोल

पूर्व पाकिस्तानी पेसर आकिब जावेद ने IPL का उड़ाया मजाक, हुए ट्रोल

पूर्व तेज गेंदबाज की राय है कि टूर्नामेंट में इस्तेमाल की जाने वाली पिचों के कारण PSL दुनिया की सबसे दिलचस्प लीग है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>पूर्व पाकिस्तानी पेसर आकिब जावेद</p></div>
i

पूर्व पाकिस्तानी पेसर आकिब जावेद

फोटो- ट्विटर

advertisement

पाकिस्तान(Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद(Aaqib javed) ने इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) की तुलना पाकिस्तान लीग से करते हुए उस पर तंज कसा है. आईपीएल में पाकिस्तान के क्रिकेटरों को छोड़कर, दुनिया भर के क्रिकेट में कुछ सबसे बड़े नाम हैं, और इसे वर्तमान में विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ घरेलू प्रतियोगिता के रूप में माना जाता है. हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज की राय है कि टूर्नामेंट में इस्तेमाल की जाने वाली पिचों के कारण पीएसएल "दुनिया की सबसे दिलचस्प लीग" है आकिब जावेद के अनुसार, आईपीएल में सपाट पिच और "खराब गेंदबाजी" के कारण केवल एक ही प्रकार का क्रिकेट खेला जा रहा है.

आकिब जावेद ने पीटीवी स्पोर्ट्स पर samaa.tv के हवाले से कहा था कि यह पीएसएल दुनिया में सबसे दिलचस्प लीग है, यहां कोविड और किसी अन्य चीज की वजह से कोई रूकावट नहीं है. उदाहरण के लिए लाहौर की पिच पर गेंदबाजी को मदद मिलती है, जबकि आप देखते हैं कराची की पिच पर बल्लेबाजों को.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज का बयान एक पाकिस्तानी पत्रकार द्वारा ट्वीट किया गया था जिसके बाद ट्विटर पर भारतीय फैंस ने जमकर क्लास लगाई.

एक यूजर ने लिखा कि हम आईपीएल और पीएसएल की तुलना नहीं कर सकते...इसमें कोई शक नहीं कि पीएसएल बहुत अच्छी लीग है लेकिन छोटी बाउंड्री है 185 औसत स्कोर का मूल कारण हैं..आईपीएल में बाउंड्री बड़ी हैं और वर्तमान में हर विश्व स्तरीय खिलाड़ी है. PSL 2021 में सिर्फ एक ही अच्छा खिलाड़ी है जेसन रॉय

एक और यूजर ने लिखा, लो क्वालिटी बॉलिंग सच में, भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 2 सीरीज जीती हैं. और इंग्लैंड में भी,पता नहीं घास खाते हैं ये लोग या क्या

2008 में अपने पहले संस्करण के बाद से, आईपीएल दुनिया में सबसे आकर्षक फ्रेंचाइजी-आधारित क्रिकेट प्रतियोगिता बन गया है और पाकिस्तान के एक अन्य तेज गेंदबाज - वहाब रियाज - ने कहा था कि दोनों लीगों की तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि "आईपीएल एक अलग स्तर पर है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT