Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फाफ डू प्लेसी ने टेस्ट क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान

फाफ डू प्लेसी ने टेस्ट क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान

डू प्लेसी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “अब समय है कि मैं टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दूं. ”

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी
i
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी
(फोटो: ट्विटर/ICC)

advertisement

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी ( Faf du Plessis) ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. डू प्लेसी ने बताया कि वह 2021 और 2022 में होने वाले टी20 विश्व कप पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. उन्होंने साथ ही स्पष्ट किया कि वह वनडे क्रिकेट से फिलहाल संन्यास नहीं ले रहे हैं.

36 वर्षीय बल्लेबाज ने इंस्टाग्राम पर बयान जारी कर कहा, “खेल के तीनों प्रारूप में अपने देश के लिए खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है, लेकिन अब समय है कि मैं टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दूं. अगर कोई 15 वर्ष पहले मुझसे कहता कि मैं दक्षिण अफ्रीका के लिए 69 टेस्ट खेलूंगा और टीम की कप्तानी करूंगा तो मुझे विश्वास नहीं होता.”

“अगले दो वर्ष में दो आईसीसी टी20 विश्वकप होने हैं. इसलिए मेरा ध्यान इस प्रारूप पर केंद्रित हो गया है. मैं इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने के लिए अपनी क्षमता के अनुरुप खेलना चाहता हूं. मुझे विश्वास है कि मैं इस प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका को काफी कुछ दे सकता हूं.”
फाफ डू प्लेसी

डू प्लेसी ने कहा, “इसका मतलब यह नहीं है कि भविष्य के लिए मेरे वनडे क्रिकेट के कुछ प्लान नहीं है. मैं बस फिलहाल टी20 को ज्यादा प्राथमिकता दे रहा हूं.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डू प्लेसी का सफर

डू प्लेसी ने 22 नवंबर 2012 को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण किया था. उन्होंने अपने करियर के 69 टेस्ट मैचों में 40.02 के औसत से 4,163 रन बनाए. टेस्ट में डू प्लेसी ने 10 शतक और 21 अर्धशतक जड़े हैं.

डू प्लेसी ने 2016 से 2020 तक 36 टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी की है, जिसमें 18 मुकाबलों में उसे जीत मिली है, जबकि 15 में हार तथा तीन मैच ड्रॉ रहे हैं.

डू प्लेसी हाल ही में पाकिस्तान के साथ संपन्न हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीकी टीम का हिस्सा रहे थे और उन्होंने रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट में 17 तथा पांच रन बनाए थे। यह मुकाबला उनके टेस्ट करियर का आखिरी मैच रहा.

डू प्लेसी ने कहा, “पिछले कुछ महीनों से मेरी क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के साथ चर्चा हुई जिसमें मैंने भविष्य पर बात की. मैं उन सभी का धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरे टेस्ट करियर में मुझे प्रभावित किया.”

उन्होंने कहा, “मैं अपने कोचों, टीम के सदस्य, सहायक स्टाफ और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को भी धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे देश के लिए खेलना तथा उसका नेतृत्व करने का मौका दिया. यह काफी अच्छी यात्रा रही और मैं इसे किसी दिन साझा करने के लिए उत्सुक हूं.”

(IANS के इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Feb 2021,02:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT