IPL 2021 नीलामी: सजा 196 करोड़ का बाजार, KXIP, RR, RCB सबसे मालदार

IPL 2021 Auction: जानिए किस टीम के पास कितना पैसा, कौन टीम कितने खिलाड़ी खरीद सकती है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
18 फरवरी को IPL 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी
i
18 फरवरी को IPL 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी
(फोटो: ट्विटर/IPL)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें संस्करण यानी IPL 2021 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. खिलाड़ियों की नीलामी का मंच भी तैयार हो गया है. चेन्नई में होनी वाली नीलामी के लिए BCCI की तरफ से IPL फ्रेंचाइजियों को दिशानिर्देश भी जारी कर दिए गए है. आइए जानते हैं कैसी है सभी टीमों की स्थिति? कौन कितने खिलाड़ी खरीद सकता है और किसकी जेब में कितना पैसा है?

  • 18 फरवरी को आयोजित की जाएगी IPL 2021 की मिनी नीलामी.
  • दोपहर 3 बजे से शुरू होगा खिलाड़ियों को खरीदने का “खेल”.
  • 61 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए आईपीएल की 8 फ्रेंचाइजियों के बीच होगी खरीदी की जंग.
  • 196.6 करोड़ रुपये हैं सभी टीमों के पास, इससे ही लगेगा खिलाड़ियों पर दांव.
  • स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क में होगा नीलामी का सीधा प्रसारण.
  • चेन्नई में सजाया गया है खिलाड़ियों की नीलामी का मंच.

खिलाड़ियों की खरीदी से जुड़े अहम नियम

  • आईपीएल टीमों में खिलाड़ियों की अधिकतम संख्या 25 हो सकती है, यानी कोई भी टीम 25 से ज्यादा खिलाड़ी नहीं रख सकती है. वहीं कम से कम उसे 18 प्लेयर अपने साथ रखने होते हैं.

  • विदेशी खिलाड़ी यानी ओवरसीज प्लेयर्स की अधिकतम संख्या भी निर्धारित की गई है. कोई भी अधिकतम 8 विदेशी प्लेयर अपने साथ रख सकती है. जबकि प्लेइंग इलेवन में कोई भी टीम अपने साथ अधिकतम 4 विदेशी खिलाड़ी ही रख सकती है.

  • RTM यानी राइट टू मैच कार्ड के जरिए टीम अपने खिलाड़ी को फिर से वापस ले सकती है, लेकिन इसके लिए उसे खिलाड़ी पर लगाई गई सबसे बड़ी बोली के बराबर रकम चुकानी होती है. कोई भी फ्रेंचाइजी अधिकतम पांच खिलाड़ियों को रिटेन यानी वापस टीम में शामिल कर सकती है.

  • पिछले सीजन की तरह ही इस बार भी टीमों का बजट 85 करोड़ रुपये तय किया गया है. यानी टीम के बजट में कोई बढ़ोत्तरी नहीं देखने को मिलेगी.

  • BCCI के नियमों के तहत सभी टीमों को अपने कुल बजट में से 75 फीसदी (75%) राशि खर्च करना अनिवार्य है.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अभी किस फ्रेंचाइजी में हैं कितने खिलाड़ी? कौन टीम कितने खरीद सकती है?

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) : चेन्नई की टीम में इस समय 19 खिलाड़ी हैं, जिसमें से सात विदेशी खिलाड़ी हैं. CSK के पास 6 खिलाड़ियों का स्लॉट उपलब्ध है, इस टीम के पास एक विदेशी प्लेयर भी खरीदने का विकल्प खुला हुआ है.

दिल्ली कैपिटल्स (DC) : दिल्ली की टीम में इस समय 17 खिलाड़ी हैं, जिनमें से पांच ओवरसीज प्लेयर्स हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम के पास कुल 8 खिलाड़ियों को खरीदने का स्लॉट उपलब्ध है, दिल्ली की टीम 3 विदेशी खिलाड़ियों को भी अपने बेड़े में शामिल कर सकती है.

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) : पंजाब की टीम में इस समय 16 खिलाड़ी हैं. टीम ने कई विदेशी खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है जिससे अभी उसके पास केवल 3 विदेशी खिलाड़ी हैं. KXIP के पास 9 खिलाड़ियों का स्लॉट उपलब्ध है, पंजाब के पास पांच विदेशी प्लेयर खरीदने का विकल्प भी है.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) : कोलकाता के बेड़े में इस समय 6 ओवरसीज प्लेयर्स के साथ कुल 17 खिलाड़ी हैं. केकेआर के पास 2 विदेशी खिलाड़ी को मिलाकर कुल 8 आठ खिलाड़यों को खरीदने के लिए स्लॉट उपलब्ध है.

मुंबई इंडियन्स (MI) : मुंबई इंडियन्स के पास इस समय 4 विदेशी को मिलाकर कुल 18 प्लेयर हैं. टीम के पास 4 विदेशी खिलाड़ी खरीदने के साथ-साथ कुल 7 खिलाड़ियों पर दांव लगाने का मौका है.

राजस्थान रॉयल्स (RR) : राजस्थान की टीम में इस समय 16 खिलाड़ी (पांच विदेशी खिलाड़ियों को मिलाकर) हैं. इस बार की IPL नीलामी में टीम के पास कुल नौ खिलाड़ियों का स्लॉट उपलब्ध है. जिसमें से टीम 3 विदेशी खिलाड़ी भी खरीद सकती है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) : बेंगलुरु के पास इस समय सबसे कम खिलाड़ी है. टीम के पास केवल 5 ओवरसीज प्लेयर्स मिलाकर कुल 14 खिलाड़ी हैं. IPL 2021 मिनी ऑक्शन के दौरान RCB के पास 11 खिलाड़ियों का स्लॉट उपलब्ध है, जिसमें 3 विदेशी प्लेयर का स्थान भी खाली है.

सनराजर्स हैदराबाद (SRH) : हैदराबाद के पास सबसे ज्यादा 22 प्लेयर इस समय हैं, जिनमें से 7 विदेशी खिलाड़ी हैं. SRH के लिए इस बार की बोली में केवल 3 स्लॉट उपलब्ध है, जिसमें से 1 विदेशी खिलाड़ी का स्लॉट भी शामिल है.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

किसके बटुए में है कितना पैसा? किसने अब तक कितना उड़ाया?

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) : चेन्नई के पर्स में इस समय 19.9 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं, CSK खिलाड़ियों पर 65.1 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है.

दिल्ली कैपिटल्स (DC) : दिल्ली के बटुए में इस समय 13.4 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं, DC खिलाड़ियों पर 71.6 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है.

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) : पंजाब की जेब इस समय सबसे ज्यादा भारी है. टीम के पर्स में 53.2 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं, KXIP खिलाड़ियों पर 31.8 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) : कोलकाता के पर्स में इस समय 10.75 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं, KKR खिलाड़ियों पर 74.25 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है.

मुंबई इंडियन्स (MI) : मुंबई की जेब में इस समय 15.35 करोड़ रुपये हैं, MI खिलाड़ियों पर 69.65 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

राजस्थान रॉयल्स (RR) : राजस्थान के बटुए में भी अच्छा खास पैसा है. टीम के पास 37.85 करोड़ रुपये हैं. RR खिलाड़ियों पर 47.15 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) : पंजाब और राजस्थान के बाद सबसे ज्यादा पैसा इस समय बेंगलुरु के पर्स में है. टीम के पास 35.4 करोड़ रुपये हैं. RCB खिलाड़ियों पर 49.6 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है.

सनराजर्स हैदराबाद (SRH) : हैदराबाद और कोलकाता की स्थिति एक जैसी है. SRH के पास भी 10.75 करोड़ रुपये हैं. यह टीम भी खिलाड़ियों पर 74.25 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Feb 2021,11:47 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT