Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Friendship Day: सचिन का कांबली से ‘ब्रोमांस’,बोले-आओ मजे करते हैं

Friendship Day: सचिन का कांबली से ‘ब्रोमांस’,बोले-आओ मजे करते हैं

सचिन ने कहा- पुराने दिनों को मिस करता हूं, कांबली ने लिखा- यादें ताजा हो गईं मास्टर

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
सचिन तेंदुलकर ने विनोद कांबली के साथ पुराने दिनों की तस्वीर शेयर की
i
सचिन तेंदुलकर ने विनोद कांबली के साथ पुराने दिनों की तस्वीर शेयर की
फोटो: ट्विटक

advertisement

आज फ्रेंडशिप डे पर लोग अपने पुराने-नए दोस्तों को याद कर रहे हैं. ऐसे में कुछ पुरानी तस्वीरों की फील कर नॉस्टेल्जिया महसूस कर रहे हैं तो कुछ अपने फ्रेंड्स को ट्रीट दे रहे हैं.

मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने बचपन के दोस्त विनोद कांबली के साथ एक पुराना फोटो शेयर किया है. इस फोटो में सचिन ने बताया कि ये उनका स्कूल टाइम का फोटो है.

सचिन ने फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘काम्बल्या, हमारे स्कूल दिनों का फोटो मिला. उस वक्त की यादें ताजा हो गईं और सोचा इसे शेयर किया जाए.’

बता दें विनोद कांबली भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं. कांबली ने सचिन के ट्वीट का जवाब देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘इससे यादें ताजा हो गईं मास्टर! तुम्हें याद होगा एक बार हम बैटिंग कर रहे थे तभी एक पतंग आकर पिच पर गिर गई. मैंने पतंग उठाई और उड़ाना शुरू कर दिया. तुमने आचरेकर सर को मेरी तरफ आते देख लिया था लेकिन बताया नहीं. हम दोनों जानते हैं उसके बाद क्या हुआ!’

इसके बाद सचिन ने जवाब देते हुए लिखा,‘कैसे भूल सकता हूं. मैं अपने खेलने वाले दिनों को मिस करता हूं. तुम घर क्यों नहीं आते, हम कुछ मजेदार करेंगे.’

विनोद कांबली ने भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे खेले थे. 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआत करने वाले कांबली ने टेस्ट करियर में लगभग 55 के एवरेज से 1000 से ज्यादा रन बनाए. इनमें दो दोहरे शतक समेत चार शतक शामिल थे.

वहीं 1991 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में शुरूआत करने वाले कांबली ने करियर में 2,477 रन बनाए. इनमें 2 शतक और 14 अर्धशतक थे. कांबली ने आखिरी टेस्ट 1995 और वनडे साल 2000 में खेला था.

विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर दोनों ने मुंबई में रमाकांत आचरेकर से क्रिकेट की ट्रेनिंग ली थी. दोनों को सेंट जेवियर के खिलाफ की गई 664 रन की पार्टनरशिप के बाद प्रसिद्धि मिली थी. इसमें कांबली ने 349 रन बनाए थे.

पढ़ें ये भी: पहले ही मैच में छाए नवदीप सैनी,भारत ने विंडीज को 4 विकेट से हराया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Aug 2019,11:11 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT