ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले ही मैच में छाए नवदीप सैनी,भारत ने विंडीज को 4 विकेट से हराया 

वेस्टइंडीज के लिए कीरन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए

छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर: मोहम्मद इरशाद आलम

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत ने 3 अगस्त को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया. भारत के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर विंडीज को 20 ओवरों में नौ विकेट पर 95 रनों से आगे नहीं जाने दिया. इस लक्ष्य को भारत ने 17.2 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत के लिए उपकप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली ने 19, और मनीष पांडे ने 19 रनों का योगदान दिया.

इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और लगातार विकेट लेते हुए विंडीज को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया. विंडीज टीम ने पूरे 20 ओवर खेले और 9 विकेट गंवाए.

विंडीज के लिए कीरन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. उनके अलावा निकोलस पूरण ने 20 रन बनाए. भारत के लिए अपना पहला मैच खेल रहे नवदीप सैनी ने तीन विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार ने भी दो विकेट लिए.

वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत गेंदबाजी का फैसला किया. वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और मैच की दूसरी ही गेंद पर ओपनर जॉन कैंप्बेल वॉशिंगटन सुंदर का शिकार हो गए. विंडीज ने बिना खाता खोले एक विकेट खो दिया था.

आठ के कुल स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे सलामी बल्लेबाज एविन लुइस का विकेट भी गिरा दिया. निकोलस ने पोलार्ड के साथ मिलकर टीम को संभालने का प्रयास किया लेकिन सैनी की गेंद पूरन के बल्ले का किनारा ले विकेटों पर जा लगी और विंडीज ने 28 रनों पर अपना तीसरा विकेट खो दिया. सैनी ने अगली ही गेंद पर शिमरन हेटमायेर को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया.

रोवमैन पावेल चार के निजी स्कोर पर खलील अहमद का शिकार बने. उनके जाने से विंडीज का स्कोर 33 रनों पर पांच विकेट हो गया. पोलार्ड ने यहां कुछ तेजी से रन बनाए. उन्होंने कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट के साथ छठे विकेट के लिए 34 रन जोड़े. इनमें से कप्तान ने सिर्फ नौ रन बनाए थे और वह 67 के कुल स्कोर पर पांड्या का शिकार हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रविंद्र जडेजा ने सुनील नरेन (2) और भुवनेश्वर ने कीमो पॉल (3) को आउट कर विंडीज का स्कोर 88 रनों पर आठ विकेट कर दिया.

आखिर में पोलार्ड से तेजी से रन बनाने की उम्मीद थी लेकिन वो ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. सैनी ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर उन्हें एलबीडब्ल्यू करा दिया. पोलार्ड ने 49 गेंदों का सामना किया और चार छक्कों के अलावा दो चौके भी लगाए.

विंडीज के सिर्फ दो बल्लेबाज ही 10 रन के आंकड़े तक पहुंच सके. भारत के लिए सैनी के अलावा भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए. सुंदर, अहमद, पांड्या और जडेजा को एक-एक विकेट मिला.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×