Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गांगुली ने कहा, IPL 2020 पर नहीं पड़ेगा कोरोनावायरस का असर

गांगुली ने कहा, IPL 2020 पर नहीं पड़ेगा कोरोनावायरस का असर

टी20 लीग 29 मार्च को मुंबई में शुरू होगी जिसमें भारतीय और अंतररष्ट्रीय स्टार भाग लेंगे

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
टी20 लीग 29 मार्च को मुंबई में शुरू होगी जिसमें भारतीय और अंतररष्ट्रीय स्टार भाग लेंगे
i
टी20 लीग 29 मार्च को मुंबई में शुरू होगी जिसमें भारतीय और अंतररष्ट्रीय स्टार भाग लेंगे
फोटो:Twitter 

advertisement

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को मीडिया से कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा और तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस से निबटने के लिए सभी तरह के उपाय किये जाएंगे.

टी20 लीग 29 मार्च को मुंबई में शुरू होगी जिसमें भारतीय और अंतररष्ट्रीय स्टार भाग लेंगे. भारत में अभी कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 31 है जिसमें 16 इतालवी पर्यटक शामिल हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस घातक बीमारी के कारण 3300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 85 देशों के लगभग एक लाख लोग इससे संक्रमित हैं. गांगुली ने कहा

आईपीएल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा. हर जगह टूर्नामेंट चल रहे हैं. इंग्लैंड की टीम श्रीलंका में है. दक्षिण अफ्रीका की टीम यहां है. कोई मसला नहीं है. ’’
सौरव गांगुली,बीसीसीआई के अध्यक्ष
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गांगुली से जब पूछा गया कि वह खिलाड़ियों और प्रशंसकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या किया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि सभी तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं. सौरभ ने कहा कि ,

‘‘हम हर तरह की एहतियात बरतेंगे. मुझे नहीं पता कि अतिरिक्त उपाय क्या है.डॉक्टर्स ही इस बारे में हमें बता पाएंगे ’’

उन्होंने कहा, ‘‘डॉक्टरों की टीम पहले ही अस्पतालों के संपर्क में है ताकि सभी चीजें उपलब्ध रहें. डॉक्टर जैसा कहेंगे हम वैसा करेंगे. वो प्रोफेशनल है. इस मामले से डॉक्टरों की टीम निबटेगी. सभी टूर्नामेंट पूर्व कार्यक्रम के अनुसार होंगे. ’’

यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल न होना दुर्भाग्यपूर्ण, लेकिन नियम हैं ही ऐसेः हरमनप्रीत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT