ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेमीफाइनल न होना दुर्भाग्यपूर्ण, लेकिन नियम हैं ही ऐसेः हरमनप्रीत

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम पहली बार T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार 5 मार्च को सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो जाने के कारण भारतीय टीम पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में सफल रही है, लेकिन टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस बात से निराश हैं कि मैच नहीं हुआ.

इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व दिन का प्रावधान नहीं है और मैच के रद्द होने की स्थिति में ग्रुप चरण का अंत पहले स्थान पर करने वाली टीम को फाइनल में प्रवेश मिलता है. यही कारण है कि भारत सेमीफाइनल रद्द होने की स्थिति में फाइनल में पहुंच गया.

मैच के बाद भारतीय कप्तान ने कहा,

“दुर्भाग्यवश हम मैच नहीं खेल पाए, लेकिन नियम बने हुए हैं और हमें उनका पालन करना है. भविष्य में रिजर्व डे रखना अच्छा विचार होगा.”

भारत ने ग्रुप चरण में अपने सभी मैच जीते थे और इसी कारण वह ग्रुप में पहले स्थान पर रही थी.

कप्तान ने कहा,

“पहले दिन से हम जानते थे कि हमें हर मैच जीतना होगा, क्योंकि अगर सेमीफाइनल नहीं होता है तो हमारे लिए मुश्किल हो जाती. इसलिए सभी मैच जीतने के लिए टीम को श्रेय जाता है.”

कप्तान ने कहा कि टीम फाइनल में सकारात्मक होकर कदम रखेगी, क्योंकि अभी तक उनकी टीम ने दमदार प्रदर्शन किया है.

हरमनप्रीत ने कहा,

“हर कोई अच्छी लय में है. शेफाली और स्मृति हमें अच्छी शुरुआत दे रही हैं. मैं और स्मृति नेट्स में ज्यादा समय बिताने की कोशिश कर रही हैं. दुर्भाग्यवश हम बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन हमारी टीम की साथी खेल रही हैं.”

उन्होंने कहा, "पहला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल हमारे लिए काफी मायने रखता है. एक टीम के तौर पर हम फाइनल में अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना चाहती हैं. हम जानते हैं कि अभी तक ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों ने काफी अच्छा किया है."

फाइनल मुकाबला 8 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. अगर साउथ अफ्रीका फाइनल में जगह बनाने में कामयाब होता है तो पहली बार नई टीम वर्ल्ड चैंपियन बनेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×