advertisement
गुवाहाटी में रविवार 5 जनवरी को भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. करीब 30 हजार से ज्यादा दर्शक इस मैच के लिए पहुंचे थे लेकिन उन्हें निराश लौटना पड़ा. इन्हीं में शामिल थे असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, असम सरकार में मंत्री हिमंता बिसवा सरमा और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब भी मौजूद थे.
गुवाहाटी समेत असम के कई हिस्सों में बीते दिनों नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शनों को देखते हुए इस मैच में दर्शकों को किसी भी तरह के बैनर या पोस्टर लाने पर पाबंदी लगाई गई थी. इसके बावजूद मैदान में मौजूद दर्शकों ने अपना विरोध दर्ज करा ही दिया.
स्टेडियम में ‘सर्बानंद वापस जाओ’ ‘हिमंता बिस्वा वापस जाओ’ और ‘BJP वापस जाओ’ के नारे लगने लगे. स्टेडियम में मौजूद कुछ दर्शकों ने इसका वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
जब स्क्रीन से विजुअल हटे, तब जाकर नारेबाजी रुकी. राज्य में NRC और CAA के खिलाफ लगातार जोरदार प्रदर्शन हुए हैं. इसको देखते हुए गुवाहाटी में इस मैच पर सुरक्षा को लेकर आशंकाएं जताई जा रही थीं.
हालांकि आउटफील्ड तो सुखा लिया गया था, लेकिन कवर्स में छेद होने के कारण पिच पर भी पानी पहुंच गया और तमाम कोशिशों के बावजूद उसे वक्त पर नहीं सुखाया जा सका. आखिरकार करीब 10 बजे अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया.
सीरीज का दूसरा मैच अब मंगलवार 7 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)