advertisement
भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है. पंजाब के 41 वर्षीय फिरकी गेंदबाज ने अपने शानदार करियर में 103 टेस्ट में 417 विकेट, 236 वनडे मैचों में 269 विकेट और 28 टी20 मैचों में 25 विकेट लिए हैं.
1998 में शारजाह में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करने से लेकर मार्च, 2016 में ढाका में UAE के खिलाफ आखिरी बार मैच में भारत के लिए पिच पर उतरने के बीच सबने हरभजन सिंह का कमाल - गेंद और बल्ले, दोनों से - खूब देखा.
हरभजन सिंह अपने करियर के शुरूआती दिनों से ही पिच पर अपने जुझारू अंदाज के लिए जाने जाते रहे. और जब मैच कांटे के टक्कर में फंसा हो, तो क्या ही कहना. सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन पिच पर मौजूद सचिन और हरभजन मैच बचाने के लिए खेल रहे थे और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्लेजिंग के लिए मशहूर थे. इसी नोक-झोक में हरभजन ने पलटकर सायमंड्स को जवाब दे दिया.
जब “मंकीगेट” विवाद बढ़ा तो मामला न्यूज़ीलैंड हाईकोर्ट के जज जॉन हैन्सन को सुनवाई के लिए सौंप दिया गया. आखिरकार भारतीय टीम की दलील - कि भज्जी ने सायमंड्स को मंकी से मिलता-जुलता एक भारतीय गाली दी थी- को सही माना गया भज्जी आरोपों से बरी हो गए.
अल्कोहल ब्रांड रॉयल स्टैग के ब्रांड एंबेसडर में से एक हरभजन 2006 में अपनी पगड़ी के बिना इसके विज्ञापन में दिखाई दिए. इसने रूढ़िवादी सिखों की भावनाओं को आहत किया और हरभजन के विरोध में रोड पर उनके पुतले जलाए गए. पुतले जलाने की यह घटना उनके होमटाउन जालंधर में भी हुई.
यहां तक कि एक धार्मिक संस्था ने हरभजन से माफी की मांग की और ब्रांड से विज्ञापन वापस लेने को कहा. मामला तब जाकर ठंडा हुआ जब बाद में कंपनी ने इस विज्ञापन को हटा लिया और हरभजन सिंह ने भी बिना शर्त के माफी मांग ली.
सिर्फ ऑन-फील्ड विवाद ही नहीं, भज्जी ने मैदान के बाहर भी अधिक विवादों को आकर्षित किया. 2008 में एक डांस शो-एक खिलाड़ी एक हसीना.’- में टीवी स्टार मोना सिंह के साथ हरभजन के 'रावण-सीता' डांस नंबर ने सिख और हिंदू, दोनों समुदायों को नाराज कर दिया.
2008 में आईपीएल के पहले सीजन में, मुंबई इंडियंस का नेतृत्व कर रहे हरभजन ने मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के बाद श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया.
2000 में हरभजन दिग्गज ऑफ स्पिनरों- इरापल्ली प्रसन्ना और श्रीनिवास वेंकटराघवन के अंडर सीखने के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में भेजे गए ट्रेनी के पहले समूह में से थे. लेकिन हरभजन सिंह को अपने उद्देश्यों का पालन नहीं करने और फिजिकल वर्कआउट नहीं करने के लिए बैंगलोर में अकादमी से सस्पेंड कर दिया गया था.
इंडियन एयरलाइंस के साथ उनकी स्पॉन्सरशिप डील को भी रिव्यु किया गया क्योंकि उन्हें अनुशासनात्मक आधार पर अकादमी से सस्पेंड कर दिया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)