advertisement
कॉफी विथ करण पर विवादित टिप्पणियों के चलते क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को बैन कर दिया गया था. बैन होने के बाद पब्लिक लाइफ से दूरी बनाए रखने वाले पांड्या 19 जनवरी को पहली बार मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिखाई दिए.
6 जनवरी को शो की ब्रॉडकॉस्टिंग होने के बाद पांड्या और के एल राहुल के कमेंट पर लोगों ने आपत्ति जताई थी. दोनों के कमेंट्स को महिला विरोधी और नस्लभेदी बताया गया था. इसके बाद दोनों को ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस भेज दिया गया था. उन पर मामले की जांच पूरी होने तक प्रतिबंध भी लगाया गया है. शो के एपिसोड को हॉटस्टार ने भी अपनी वेबसाइट से हटा दिया था.
हार्दिक को उनके भाई क्रुणाल पांड्या के साथ एयरपोर्ट में जाते हुए देखा गया. हार्दिक और के एल राहुल का भविष्य इस वक्त अधर में लटका हुआ है. दो सदस्यों वाली कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर दोनों की सजा पर अपनी राय बनाने में नाकामयाब रही है. अब मामले पर सुप्रीम कोर्ट फैसला देगा.
पांड्या और राहुल को ऑसट्रेलिया और न्यूजीलैंड जाने वाली इंडियन टीम के लिए चुना गया था. 11 जनवरी को दोनों पर लगाए बैन के चलते पहले उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरा छोड़ना पड़ा. अब न्यूजीलैंड दौरे के भी छूटने की आशंका जताई जा रही है.
पढ़ें ये भी: अब इस हाल में हैं हार्दिक पांड्या, नहीं चाहते किसी से भी मिलना
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)