ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब इस हाल में हैं हार्दिक पांड्या, नहीं चाहते किसी से भी मिलना

क्रिकेट के हर फॉरमेट से सस्पेंड होने के बाद खुद को कमरे में बंद कर चुके हैं हार्दिक पांड्या

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

करन जौहर के टीवी शो में महिलाओं पर कमेंट्स करने वाले हार्दिक पांड्या और केएल राहुल फिलहाल क्रिकेट के हर फॉरमेट से बाहर हैं. इसी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी वापस भेज दिया गया. लेकिन अब खबर आई है कि हार्दिक पांड्या ने इसके बाद से खुद को कमरे में बंद कर लिया है और वो किसी का कॉल तक रिसीव नहीं करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'किसी से नहीं कर रहा बात'

हार्दिक पांड्या के पिता के मुताबिक ऑस्ट्रेलियन दौरे से बाहर होने के बाद हार्दिक ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है. उन्होंने बताया कि वो किसी से भी नहीं मिल रहा है और किसी से बात करने को तैयार नहीं है. हार्दिक के पिता ने मिड-डे से बातचीत में बताया कि इस मामले के बाद मेरा बेटा काफी निराश है.

टीवी शो में महिलाओं पर कमेंट करने के बाद हार्दिक पांड्या की चारों तरफ किरकिरी हो रही है. क्रिकेट जगत और अन्य लोग उनकी इस हरकत को काफी बचकाना बता रहे हैं. ऐसे में हार्दिक चारों तरफ से घिर चुके हैं. इसीलिए उन्होंने फिलहाल अकेला रहने का फैसला लिया है

पिता बोले, किया था मजाक

हार्दिक पांड्या के पिता ने इससे पहले कहा था कि हार्दिक ने जो भी बोला है वो मजाकिया अंदाज में बोला. उसकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके बाद अब हमें बीसीसीआई के फैसले का इंतजार है. उन्होंने कहा कि परिवार में से किसी ने भी हार्दिक से इस मामले में बात नहीं की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है मामला?

हार्दिक पांड्या ने करन जौहर के टीवी शो 'कॉफी विद करन' के दौरान कई महिलाओं के साथ संबंध होने का दावा किया था और यह भी बताया कि वह इस बारे में अपनी फैमिली के साथ भी खुलकर बात करते हैं. हालांकि इस पूरी बातचीत में केएल राहुल ने अपने संबंधों के बारे में सीमित होकर जवाब दिया. कप्तान विराट कोहली ने भी दोनों की इस हरकत को गलत बताया था. इसके बाद दोनों को जांच पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया गया था. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में चल रही सीरीज से भी दोनों को वापस भेज दिया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×