advertisement
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी और उप कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के टखने में ग्रेड 1 लिगामेंट फटने की आशंका है. हार्दिक को चोट 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के मैच के दौरान फील्डिंग करते समय लगी थी.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बुधवार को टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया,"नितिन पटेल के नेतृत्व में मेडिकल टीम बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में हार्दिक की निगरानी कर रही है. लेकिन चोट पहले की तुलना में थोड़ी अधिक गंभीर लग रही है. ठीक होने में दो हफ्ते लगेंगे. चोट ठीक होने से पहले एनसीए उन्हें रिलीज नहीं करेगा. मेडिकल टीम ने टीम प्रबंधन को सूचित कर दिया है कि वे उन्हें जल्द ही मैदान पर वापस लाने के लिए आशान्वित हैं.''
सूत्र ने कहा, "टीम हार्दिक का कोई रिप्लेसमेंट नहीं लाना चाहती है. वह पंड्या का इंतजार करने के लिए तैयार है."
वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम अभी उन्हें वापस टीम में लाने के पक्ष में नही है. इसको देखते हुए हार्दिक के 29 अक्टूबर को लखनऊ में भारत बनाम इंग्लैंड के आगामी मैच के लिए उपलब्ध होने की संभावना नहीं है. वहीं अगले मैच के लिए बुधवार को भारतीय टीम लखनऊ पहुंची. टीम गुरुवार से अपनी ट्रेनिंग शुरू करेगी.
बीसीसीआई ने पहले एक प्रेस बयान जारी कर कहा था कि पंड्या रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे लेकिन इंग्लैंड मुकाबले के लिए लखनऊ में टीम से जुड़ेंगे. हालांकि, ऐसा लगता है कि इस 30 वर्षीय खिलाड़ी को पूरी तरह से ठीक होने के लिए अधिक समय दिया जाएगा, खासकर तब जब भारत विश्व कप टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहा है.
बीसीसीआई ने अपने पहले के बयान में कहा था, "टीम इंडिया के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के मैच के दौरान अपनी ही गेंदबाजी पर फील्डिंग करते समय बाएं टखने में चोट लग गई है. वह 20 अक्टूबर को टीम के साथ धर्मशाला में होने वाले मैच के लिए शामिल नहीं होंगे. अब सीधे वह लखनऊ में टीम से जुड़ेंगे जहां भारत इंग्लैंड से खेलेगा.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)