advertisement
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Team) ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है. यह जीत कई मायनों में खास है, क्योंकि इस जीत के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम 23 सालों बाद इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर में वनडे सीरीज जीतने में कामयाब रही.
महिला क्रिकेट टीम के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है, जिसे कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की शतकीय पारी और कप्तानी के बदौलत हासिल किया जा सका.
बहुत से फैंस ने हरमनप्रीत कौर की पारी और भारत के जीत की जमकर तारीफ की हैं.
हरमनप्रीत की तारीफ करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “मेरी पसंदीदा. क्या पारी है 143 नॉट आउट.”
एक और यूजर ने लिखा “हरमनप्रीत कौर आपकी बल्लेबाजी आज सचिन, राहुल, सहवाग, कपिल... सभी लेजेंड्स की याद दिलाती हैं”
एक फैन ने लिखा "हरमन ,टीम इंडिया की लेडी हिटमैन !!"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)