advertisement
खबर है कि साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हर्शेल गिब्स ने भारत की महिला क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए अपना नाम आगे किया है. इस बात की पुष्टि हर्शेल गिब्स ने ट्विटर पर की है.
जब एक फैन ने गिब्स से पूछा, ‘आपके नाम की चर्चा हो रही है कि आप भारत की महिला क्रिकेट टीम के कोच बन सकते हैं’, तो इसके जवाब में गिब्स ने कहा, ‘हां, मैंने अपना नाम भेजा है.’
महिला क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए मनोज प्रभाकर ने भी अपना नाम दिया है. कोच नियुक्त करने के 14 दिसंबर तक एप्लिकेशन मंगवाए जा रहे हैं. कोच नियुक्त करने वाले पैनल में भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव, अंशुमान गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी हैं.
साल 2008 में हुए ICC U-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने ये बात कही थी कि हर्शेल गिब्स उनके फेवरेट खिलाड़ी हैं.
ये बात दोबारा तब चर्चा में आई, जब कोहली ने एक क्रिकेट फैन को जवाब देते हुए ये बयान दिया था कि अगर किसी को भारतीय खिलाड़ी नहीं पसंद हैं, तो वो इस देश में क्यों रहता है, वो किसी दूसरे देश जाकर बस जाए.
एक फैन ने हर्शेल गिब्स से ट्विटर पर पूछा, '‘आपने भारत की महिला क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए अप्लाई किया है? अगर ये सच है और आप चुने जाते हैं, तो ये अच्छा होगा.’'
इसके जवाब में गिब्स ने कहा, '‘हां, मैंने अपना नाम भेजा है.’'
हर्शेल गिब्स साउथ अफ्रीका के लिए 90 टेस्ट, 248 वनडे और 23 टी20 खेल चुके हैं. वे आईपीएल में भी 2008 से 2012 तक खेले. वे 2008 से 2010 तक डेक्कन चार्जर्स के लिए और 2011 और 2012 में मुंबई के लिए खेले.
कोच के लिए 14 दिसंबर तक एप्लिकेशन लिए जाएंगे, उसके बाद सभी पर विचार कर किसी एक को 2 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर कोच रखा जाएगा. BCCI कुछ बड़े नामों के आने का इंतजार कर रहा है. कोच की सैलरी सालाना 3 से 4 करोड़ तय की गई है.
(इनपुट: PTI)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)