Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोहली के फेवरेट क्रिकेटर बनना चाहते हैं इंडिया की महिला टीम के कोच

कोहली के फेवरेट क्रिकेटर बनना चाहते हैं इंडिया की महिला टीम के कोच

फैन को ट्विटर पर रिप्लाई कर किया कन्‍फर्म, कोच बनने में दिखाई दिलचस्पी.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
(फाइल फोटो)
i
null
(फाइल फोटो)

advertisement

खबर है कि साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हर्शेल गिब्स ने भारत की महिला क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए अपना नाम आगे किया है. इस बात की पुष्टि हर्शेल गिब्स ने ट्विटर पर की है.

जब एक फैन ने गिब्‍स से पूछा, ‘आपके नाम की चर्चा हो रही है कि आप भारत की महिला क्रिकेट टीम के कोच बन सकते हैं’, तो इसके जवाब में गिब्स ने कहा, ‘हां, मैंने अपना नाम भेजा है.’

महिला क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए मनोज प्रभाकर ने भी अपना नाम दिया है. कोच नियुक्त करने के 14 दिसंबर तक एप्लिकेशन मंगवाए जा रहे हैं. कोच नियुक्त करने वाले पैनल में भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव, अंशुमान गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी हैं.

कोहली के फेवरेट क्रिकेटर हैं गिब्‍स

साल 2008 में हुए ICC U-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने ये बात कही थी कि हर्शेल गिब्स उनके फेवरेट खिलाड़ी हैं.

ये बात दोबारा तब चर्चा में आई, जब कोहली ने एक क्रिकेट फैन को जवाब देते हुए ये बयान दिया था कि अगर किसी को भारतीय खिलाड़ी नहीं पसंद हैं, तो वो इस देश में क्यों रहता है, वो किसी दूसरे देश जाकर बस जाए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ट्विटर पर दिया फैन को जवाब

एक फैन ने हर्शेल गिब्स से ट्विटर पर पूछा, '‘आपने भारत की महिला क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए अप्लाई किया है? अगर ये सच है और आप चुने जाते हैं, तो ये अच्छा होगा.’'

इसके जवाब में गिब्स ने कहा, '‘हां, मैंने अपना नाम भेजा है.’'

हर्शेल गिब्स साउथ अफ्रीका के लिए 90 टेस्ट, 248 वनडे और 23 टी20 खेल चुके हैं. वे आईपीएल में भी 2008 से 2012 तक खेले. वे 2008 से 2010 तक डेक्कन चार्जर्स के लिए और 2011 और 2012 में मुंबई के लिए खेले.

14 दिसंबर के बाद होगी नियुक्ति

कोच के लिए 14 दिसंबर तक एप्लिकेशन लिए जाएंगे, उसके बाद सभी पर विचार कर किसी एक को 2 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर कोच रखा जाएगा. BCCI कुछ बड़े नामों के आने का इंतजार कर रहा है. कोच की सैलरी सालाना 3 से 4 करोड़ तय की गई है.

(इनपुट: PTI)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Dec 2018,06:27 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT