Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND Vs WI: दूसरे दिन बल्लेबाजों का कमाल, मजबूत स्थिति में भारत

IND Vs WI: दूसरे दिन बल्लेबाजों का कमाल, मजबूत स्थिति में भारत

वेस्टइंडीज के 311 रन के स्कोर से टीम इंडिया सिर्फ 3 रन पीछे है और हाथ में 6 विकेट हैं

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
ऋषभ पंत और अजिंक्य रहाणे के बीच अच्छी साझेदारी
i
ऋषभ पंत और अजिंक्य रहाणे के बीच अच्छी साझेदारी
(फोटोः BCCI)

advertisement

हैदराबाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत ने 4 विकेट खोकर 308 रन बना लिए हैं. क्रीज पर अजिंक्य रहाणे (75*) और ऋषभ पंत (85*) नाबाद हैं. दोनों ही बल्लेबाजों ने 5वें विकेट के लिए अब तक 146 रन जोड़ लिए हैं. वेस्टइंडीज के पहली पारी के स्कोर 311 से टीम इंडिया अब सिर्फ 3 रन पीछे है.

IND Vs WI | दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन

  • दूसरे दिन भारत का स्कोर- 308/4
  • अजिंक्य रहाणे (75*) और ऋषभ पंत (85*) नाबाद
  • वेस्टइंडीज ने पहली पारी में बनाए 311 रन, रोस्टन चेज का शतक
  • उमेश यादव ने पहली पारी में लिए 6 विकेट

टीम इंडिया की शानदार शुरुआत

पहली पारी में वेस्टइंडीज के 311 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पृथ्वी शॉ और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन 9वें ओवर की चौथी गेंद पर टीम इंडिया को पहला झटका केएल राहुल के रूप में लगा. वह कुल 4 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.

राहुल ने पहले विकेट के लिए शॉ के साथ मिलकर 61 रन की साझेदारी की. उसके बाद पृथ्वी शॉ ने सिर्फ 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. पृथ्वी ने अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ा था, पृथ्वी हालांकि 19वें ओवर की चौथी गेंद पर जोमेल वारिकेन की गेंद को सीधे एक्स्ट्रा कवर पर खड़े शिमरोन हेटमायेर के हाथों में खेल बैठे. उन्होंने 70 रनों की अपनी पारी में कुल 53 गेंदें खेली और 11 चौकों के अलावा एक छक्का मारा.

बल्लेबाजी के दौरान अजिंक्य रहाणे(फोटोः BCCI)

चार रन बाद चेतेश्वर पुजार (10) गेब्रिएल की गेंद पर विकेटकीपर जाहमेर हेमिल्टन को कैच दे बैठे. यहां से कप्तान विराट कोहली (45) और उप-कप्तान रहाणे ने टीम को बचाने की कोशिश करते हुए चौथे विकेट के लिए 160 रनों की साझेदारी की. कोहली जब अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे तभी विपक्षी टीम के कप्तान जेसन होल्डर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दे दिए गए. कोहली ने इस पर रिव्यू लिया, लेकिन फैसला उनके पक्ष में नहीं गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वेस्टइंडीज ने पहली पारी में बनाए 311 रन

वेस्टइंडीज ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 311 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज को आउट करने में भारत के उमेश यादव का सबसे बड़ा योगदान रहा, उन्होंने छह विकेट अपने नाम किए. मेहमान टीम के लिए सबसे ज्यादा 106 रन रोस्टन चेज ने बनाए. कप्तान जेसन होल्डर ने 52 रनों का योगदान दिया.

उमेश यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में छह विकेट झटके(फोटोः BCCI)

वेस्टइंडीज ने दिन की शुरुआत सात विकेट के नुकसान पर 295 रनों के साथ की थी. दूसरे दिन उसके तीनों विकेट उमेश ने ही लिए. चेज अपने टेस्ट करियर के चौथे शतक से सिर्फ दो रन दूर थे. उन्होंने दिन के पहले ओवर में एक रन लिया. इसी ओवर में उमेश ने देवेंद्र बिशू (2) को पवेलियन भेज दिया. अगले ओवर में चेज ने अपना शतक पूरा किया लेकिन इसके बाद वाले ओवर में वह उमेश की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 189 गेंदें खेली और आठ चौकों के अलावा एक छक्का लगाया.

अगली गेंद पर उमेश ने शेनन गेब्रिएल को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच करा विंडीज की पारी का अंत किया. उमेश ने दो लगातार विकेट लिए हैं. वह अब अगली पारी में हैट्रिक पर होंगे. उनके अलावा भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन, रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Oct 2018,11:52 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT