advertisement
साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में मिली ऐतिहासिक टेस्ट जीत के हीरो अजिंक्य रहाणे(Ajinkya Rahane) थे.लेकिन अब अजिंक्य रहाणे ने इस जीत को लेकर भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री और पूर्व कप्तान विराट कोहली(virat Kohli) पर निशाना साधा है. हांलाकि, रहाणे ने इन दोनों का नाम नहीं लिया लेकिन इशारों-इशारों में कहा कि काम मैंने किया और क्रेडिट किसी और ने ले लिया.
अजिंक्य रहाणे ने एक इंटरव्यू में अपने खेल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली ऐतिहासिक जीत के अलावा कई मुद्दों पर खुलकर बात की.
रहाणे ने ‘बैकस्टेज विद बोरिया शो’ में कहा, ऑस्ट्रेलिया में जब मैं कप्तान था, तब कुछ फैसले लिए थे. लेकिन इसका क्रेडिट किसी और ने ले लिया. मुझे पता है कि मैंने ऑस्ट्रेलिया में क्या हासिल किया. मुझे किसी को बताने की जरूरत नहीं. उन्होंने आगे कहा कि मेरी ऐसी आदत नहीं है कि मैं इसका क्रेडिट लूं. हां, कुछ चीजें ऐसी थीं, जिसका फैसला मैंने मैदान और ड्रेसिंग रूम में लिया था. लेकिन उस जीत का क्रेडिट किसी ओर ने ले लिया. उन्होंने कहा, मेरे लिए यह जरूरी था कि हम सीरीज में जीत दर्ज करें. वह ऐतिहासिक सीरीज थी और हमारे लिए काफी खास थी.
रहाणे ने आगे कहा कि जब कोई उनकी आलोचना करता है, तो मैं इन चीजों पर सिर्फ मुस्कुरा देता हूं. जो लोग खेल को समझते हैं वह कभी ऐसी बातें नहीं करेंगे, मैं विस्तार से बात नहीं करना चाहता हूं. सबको पता है कि ऑस्ट्रेलिया में क्या हुआ था..
आपको बता दें कि, रहाणे हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे.लेकिन इस दौरे पर वह फ्लॉप रहे. अपना करियर बचाने के लिए संघर्ष कर रहे रहाणे सिर्फ एक अर्धशतक ही लगा पाए. खराब प्रदर्शन के चलते उनसे टेस्ट की कप्तानी छीन ली गई और विराट कोहली के कप्तानी के इस्तीफे के बाद अगले टेस्ट कप्तान की दौड़ से भी बाहर हो गए.
टीम इंडिया को इस दौरे पर एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टेस्ट में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद कप्तान विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते भारत वापस लौट आए थे. इसके बाद रहाणे ने टीम की कप्तानी संभाली और मेलबर्न में हुए अगले ही टेस्ट में टीम को जीत दिलाकर सीरीज में धमाकेदार वापसी कराई. इस टेस्ट में रहाणे ने शतक भी ठोका था. इसके बाद भारत ने टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)