ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvsWI: दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज की हार,ये हैं जीत का ताज पहनाने वाले 3 हीरो

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ये लगातार 11वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2022 का अपना पहला वनडे सीरीज (India vs West Indies) जीत लिया है. अहमदाबाद में खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 44 रनों से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया. मैच में वेस्टइंडीज के सामने 238 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 46 ओवर में 193 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरे ODI में ये चार खिलाड़ी साबित हुए मैच के हीरो

वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ओपनिंग करने आए. लेकिन दोनों फ्लॉप रहे. भारत का पहला विकेट सिर्फ 9 रन के स्कोर पर ही गिर गया. रोहित आठ गेंदों में पांच रन बनाकर आउट हो गए. वहीं ऋषभ पंत ने 34 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 18 रन बनाए. इसके अलावा विराट कोहली 30 गेंदों में 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 50 रन से कम के स्कोर पर भारत ने तीन विकेट खो दिए थे. लेकिन यहीं भारत के दो हीरो ने खेल संभाल लिया.

सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल

भारत के लिए सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने शानदार पारियां खेली. सूर्यकुमार ने 5 चौकों की मदद से 64 रन बनाए. सूर्यकुमार ​​​​​​ने 70 गेंदों पर अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक बनाया.

वहीं दूसरी ओर केएल राहुल ने भी 49 रन की पारी खेली. केएल राहुल और सूर्यकुमार के बीच ९१ रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद भारत का 7वां विकेट वॉशिंगटन सुंदर (24) के रूप में गिरा. और फिर दीपक हुड्डा 25 गेंदों पर 29 रन बनाकर जेसन होल्डर की गेंद पर आउट हुए. वेस्टइंडीज ने भारतीय टीम को 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 237 रनों पर ही समेट दिया.

प्रसिद्ध कृष्णा

भारतीय टीम के 237 रनों के कम स्कोर को भी प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने जादुई गेंदबाजी से वेस्टइंडीज के लिए पहाड़ बना दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज का पहला विकेट 32 के स्कोर पर गिरा. प्रसिद्ध कृष्णा ने ब्रैंडन किंग (18) को आउट कर भारत को पहली सफलती दिलाई. प्रसिद्ध ने अपने अगले ओवर में DRS पर डैरेन ब्रावो (1) का विकेट लिया.

दरअसल, ब्रावो के खिलाफ भीरतीय टीम के कीपर ऋषभ पंत ने कैच की अपील की थी, लेकिन अंपायर ने इसे नकार दिया. इसके बाद रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया. जिससे ये पता चला कि गेंद बल्ले से लगने के बाद ऋषभ पंत के दस्तानों में गई थी. आखिर में अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और भारत को DRS पर दूसरी कामयाबी मिली.

25 साल के प्रसिद्ध कृष्णा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 9 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 12 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. कृष्णा ने तीन ओवर मेडन भी डाले.

भारत ने बनाए रिकॉर्ड

यही नहीं टीम इंडिया की ये जीत ऐतिहासिक भी है, क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ये लगातार 11वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत है. साल 2007 के बाद से भारतीय टीम वेस्टइंडीज से एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है. ये तो हुई रिकॉर्ड की बात लेकिन इस मैच ने चार हीरो भी दिए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×