Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ICC World Cup 2023 Schedule: भारत का पहला मैच 8 Oct को,15 को पाकिस्तान से भिड़ंत

ICC World Cup 2023 Schedule: भारत का पहला मैच 8 Oct को,15 को पाकिस्तान से भिड़ंत

ICC World Cup 2023 Schedule | वर्ल्ड कप से ठीक 100 दिन पहले शेड्यूल की घोषणा की गई है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>ICC World Cup 2023 Schedule: भारत का पहला मैच 8 Oct को, 15 को पाकिस्तान से भिडंत</p></div>
i

ICC World Cup 2023 Schedule: भारत का पहला मैच 8 Oct को, 15 को पाकिस्तान से भिडंत

ICC

advertisement

भारत में होने जा रहे ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup Schedule) का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शेड्यूल जारी कर दिया है. क्रिकेट का महाकुंभ यानी 50 ओवर्स का वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर 2023 से 19 नवंबर 2023 तक खेला जाएगा. वर्ल्ड कप से ठीक 100 दिन पहले शेड्यूल की घोषणा की गई है.

भारत चौथी बार ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप होस्ट कर रहा है. इससे पहले 2011 में भारत ने वर्ल्ड कप होस्ट किया था और जीता भी था.

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच इस बार भारत के कुल 10 शहरों में खेले जाएंगे. इस बार कुल 48 मैच खेले जाएंगे. भारत-पाकिस्तान का मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्टूबर को खेला जाएगा.

5 अक्टूबर को 2019 के फाइनल की दो टीमों इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगा. भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में पांच बार की विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत के मैच कब और किसके खिलाफ

भारत के शेड्यूल की बात करें तो टीम इंडिया नॉकआउट से पहले 9 मैच खेलेगी.

  • पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला जाएगा.

  • दूसरा मैच 11 अक्टूबर को अफ्गानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेला जाएगा.

  • तीसरा मैच 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा.

  • चौथा मैच 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेला जाएगा.

  • पांचवा मैच 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेला जाएगा.

  • छठा मैच 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में खेला जाएगा.

  • सातवां मैच 2 नवंबर को दूसरे क्वालिफायर की टीम के खिलाफ मुंबई में खेला जाएगा.

  • आठवां मैच 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेला जाएगा.

  • नौवां मैच 11 नवंबर को पहले क्वालीफायर के खिलाफ बेंगलुरू में खेला जाएगा.

पूरा शेड्यूल

पूरा शेड्यूल

ICC 2023 विश्व कप नॉकआउट शेड्यूल

  • सेमीफाइनल 1- मुंबई, 15 नवंबर

  • सेमी फाइनल 2 - कोलकाता, 16 नवंबर

  • फाइनल - अहमदाबाद, 19 नवंबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Jun 2023,12:19 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT