advertisement
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल (T20 World Cup Final) मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को 8 विकेट से से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. ऑस्टेलिया ने टी20 विश्व कप पहली बार जीता है. इससे पहले ये टीम 5 वन-डे विश्वकप और 2 चैपियंस ट्राफी अपने नाम कर चुकी है. 30 दिन चले इस टूर्नामेंट के बाद दुनिया को टी-20 का ऑस्ट्रेलिया के रूप में एक नया चैंपियन मिला. चलिए नजर डालते हैं कि इस टूर्नामेंट में किसने सबसे ज्यादा रन बनाए, किसने सबसे ज्यादा विकेट लिए और कौन सी टीम सबसे ज्यादा रन बटोरने में कामयाब रही.
T20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 303 रन बनाए, इसके बाद डेविड वार्नर 289 ,मोहम्मद रिजवान-281 ,जॉस बटलर –269 और चरैथ असलंका ने 231रन बनाए.
T20 वर्ल्ड कप 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने बाले गेंदबाज की बात करें, तो श्रीलंका के वानिंदू हसारंगा 16 विकेट लिए है. इसके बाद एडम जैम्पा 13, ट्रेंट बोल्ट 13, जॉश हेजलवुड 11 और शाकिब अल हसन ने 11 विकेट लिए.
अगर बात करें T20 वर्ल्ड कप 2021 में किसी बैटर के किसी मुकाबले में सबसे ज्यादा स्कोर की, तो इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉस बटलर नाम सबसे पहले है. उन्होंने 101 रन बनाए. इसके बाद, रस्सी वैन डेर डूसन 94 रन, मार्टिन गप्टिल 93 रन, डेविड वार्नर 89 रन, केन विलियमसन 85 रन बनाए हैं.
इस T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड का भी जॉस बटलर के नाम दर्ज है. बटलर ने सबसे ज्यादा 13 छक्के लगाए. इसके बाद मोहम्मद रिजवान 12 छक्के, डेविड विसे 11 छक्के, डेविड वार्नर 7 और डैरल मिशेल 10.
इसके साथ ही सबसे ज्यादा चौके लगाने में डेविड वार्नर का नाम सबसे ऊपर है, उन्होंने सबसे ज्यादा 32 चौके लगाए हैं. इसके बाद बाबर आजम 28 चौके, मोहम्मद रिजवान 23, चरैथ असलंका और जॉस बटलर ने 22-22 चौके लगाए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)