advertisement
2021 टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) 24 अक्टूबर को भिड़ेंगे. दोनों टीम काफी लंबे समय बाद एक-दूसरे का सामना करेंगी. दुनिया भर के क्रिक्रेट फैंस की निगाहें इस महामुकाबले पर हैं. 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. दोनों देश वनडे विश्व कप में 7 और टी20 वर्ल्ड कप में 5 बार आमने-सामने हुए हैं. लेकिन एक बार भी पाकिस्तान को जीत नसीब नहीं हुई है. चलिए जानते है विश्व कप में टीम इंडिया की कैसी हो सकती प्लेइंग इलेवन.
अब भारत अभ्यास मैचों में मिली जीत को आगे टूर्नामेंट में जारी रखना चाहेगा. इसके लिए टीम इंडिया के कैप्टन और मैनेजमेंट को कुछ कठिन निर्णय लेने होंगे.और खेल की परिस्थितियों को भी ध्यान में रखना होगा.
यूएई और ओमान में होने वाले दोपहर और शाम को होने वाले मुकाबलों की काफी अलग होने की संभावना है, क्योंकि ओस मुकाबले में बांधा बन सकती है, खासकर यूएई में मौसम अधिक ठंडा रहता है. भारत अपने सभी मुकाबले शाम को खेलेगा, इसका मतलब ओस काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
सुपर 12 के मुकाबले शुरू होने में बस कुछ दिन ही बाकी है.चलिए जान लेते है भारत की तरफ से कौन कर सकता है पारी की शुरुआत, और किसे मिल सकती है बॉलिंग अटैक की जिम्मेदारी.
राहुल, रोहित और कोहली भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, इसमें कोई शक नहीं है, और तीनों में से, राहुल की शुरुआत से ही सही आक्रमण करने की क्षमता भी अच्छी तरह से जानी जाती है, जबकि रोहित और कोहली दोनों आगे बढ़ने से पहले कुछ और गेंदे लेते हैं.
विश्व कप में राहुल,रोहित और विराट के टॉप 3 होने की उम्मीद है, राहुल अपना फ्री-स्कोरिंग खेल खेलना चाहेंगे, जबकि पहले रोहित, और फिर कोहली इस खेल में शामिल होंगे. ध्यान रहे, अपने दिन ये तीनों किसी भी विपक्षी गेंदबाजी को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं और भारत उम्मीद कर रहा होगा कि उनके पास ऐसे ही कुछ दिन होंगे.
बहुत से, जो निश्चित हैं, वे हैं रवींद्र जडेजा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, दोनों अपने-अपने तरीके से खतरनाक हैं. जहां जडेजा तीनों विभागों में भारत के तुरुप के पत्तों में से एक है, वहीं पंत भी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से जानें जाते है.
उनके साथ, यह ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के बीच चौथे स्थान के लिए टॉस होने की संभावना है, बाएं हाथ के बल्लेबाज बल्लेबाजी की स्थिति के मामले में अधिक लचीलापन प्रदान करते हैं.
टी 20 विश्व कप के लिए भारत की तैयारियों के सबसे बड़े और सबसे चर्चित पहलुओं में से एक हार्दिक को गेंदबाजी करने के लिए पर्याप्त रूप से फिट रखना है क्योंकि यह प्लेइंग इलेवन में बहुत अच्छा संतुलन प्रदान करता है. हालाँकि, हार्दिक ने संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल में गेंदबाजी नहीं की है और श्रीलंका के दौरे पर बस कुछ ही बार अपना हाथ घुमाया है. कहा जाता है कि आईपीएल के दौरान नेट्स में फुल टिल्ट गेंदबाजी करने की कोशिश के दौरान हार्दिक की पीठ में समस्या हो गई थी.
केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव/ईशान किशन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती/आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)