Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ICC टेस्ट रैंकिंग: विराट कोहली टॉप पर, पुजारा और शमी भी चमके

ICC टेस्ट रैंकिंग: विराट कोहली टॉप पर, पुजारा और शमी भी चमके

कोहली ने अब तक चार टेस्ट मैचों की आठ पारियों में कुल 544 रन बनाए

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
टेस्ट रैंकिंग में कोहली के टॉप स्थान पर 937 अंक हैं.
i
टेस्ट रैंकिंग में कोहली के टॉप स्थान पर 937 अंक हैं.
(फोटो: Virat Kohli)

advertisement

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर बरकरार हैं. सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग में कोहली 937 अंकों के साथ सबसे ऊपर हैं.

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 60 रनों से हार मिली थी. ऐसे में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने 3-1 से बढ़त बना ली. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में पहली पारी में 46 और दूसरी पारी में बनाए गए 58 रनों की बदौलत कोहली टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप स्थान पर बरकरार हैं.

(फोटो: फेसबुक)

कोहली ने अब तक सीरीज में खेले गए चार टेस्ट मैचों की आठ पारियों में कुल 544 रन बनाए हैं. रेटिंग प्वाइंट के आधार पर कोहली बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में 11वें स्थान पर हैं. वह गैरी सोबर्स, क्लेड वॉलकॉट, विवियन रिचर्ड्स और कुमार संगकारा से केवल एक नंबर पीछे हैं.

(फोटो: BCCI)

पुजारा-शमी भी चमके

टेस्ट बल्लेबाजों की इस रैंकिंग में चेतेश्वर पुजारा छठे स्थान पर बने हुए हैं. साउथैम्प्टन टेस्ट में भारत के लिए 132 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले पुजारा के नंबर 763 से 798 हो गए हैं.

टेस्ट रैंकिंग में चेतेश्वर पुजारा छठे स्थान पर बने हुए हैं( फोटो: Twitter )

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप-20 खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं. वह 3 पायदान ऊपर उठते हुए अब 19वें स्थान पर हैं. उन्‍होंने चौथे टेस्‍ट में 6 विकेट झटके थे.

इंग्लैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी ने चौथे टेस्ट मैच में छह विकेट लिए(फोटो: AP)

इशांत शर्मा ने भी एक पायदान ऊपर उठते हुए 25वां स्थान हासिल किया है. जसप्रीत बुमराह 37वें स्थान पर हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भी लगाई छलांग

इंग्लैंड के हरफनमौला सैम कुरेन ने 29 पायदान ऊपर उठकर 43वां स्थान हासिल किया. उन्होंने चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 78 और दूसरी पारी में 46 रन बनाए थे.

(फोटो: AP)

सैम के भाई टॉम कुरान ने टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में 11 पायदान चढ़ते हुए 55वां स्थान हासिल किया, वहीं हरफनमौला खिलाड़ियों की लिस्ट में 15वें स्थान पर हैं.

चौथे टेस्ट मैच में नौ विकेट लेकर 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार जीतने वाले मोइन अली गेंदबाजों की रैंकिंग में तीन स्थान ऊपर उठकर 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

मोइन अली गेंदबाजों की रैंकिंग में 33वें स्थान पर(फोटो: PTI)

इसके अलावा, इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 32वीं रैंक हासिल की है. उन्होंने 15 स्थानों की छलांग लगाकर यह रैंकिंग हासिल की. वह अपनी टीम के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स से केवल पांच अंक पीछे हैं.

(इनपुट: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Sep 2018,05:40 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT