भारत और इंग्लैंड के बीच साउथैम्प्टन में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 60 रनों से करारी हार मिली है. इसी के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 1-3 से पीछे हो गया है. इंग्लैंड की धरती पर भारत की ये लगातार तीसरी सीरीज हार है.
चौथे टेस्ट मैच में 60 रनों से हारा भारत
इंग्लैंड से मिले 245 रनों के लक्ष्य के सामने 184 रनों पर ढेर
पहली पारी में इंग्लैंड ने बनाए थे 246 रन
भारत ने पहली पारी में 273 का स्कोर बनाकर 27 रनों की लीड ली, पुजारा ने ठोका था शतक
दूसरी पारी में इंग्लैंड ने बनाए 271 रन, भारत को 245 रनों का लक्ष्य
इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर मोइन अली ने मैच में लिए 9 विकेट, चुने गए मैन ऑफ द मैच
184 रन पर टीम इंडिया ऑलआउट, 60 रनों से गंवाया मैच
साउथैम्प्टन टेस्ट में टीम इंडिया को करारी हार मिली है. 245 रनों का पीछा करते हुए पूरी टीम इंडिया सिर्फ 184 रनों पर ढेर हो गई. आखिरी विकेट आर अश्विन के रूप में गिरा जो 25 रन बनाकर सैम कुरेन का शिकार बने. इसी के साथ भारत ने सीरीज भी गंवा दी है. 5 मैचों की सीरीज में अब भारत 1-3 से पीछे है. ये भारत की इंग्लैंड की धरती पर लगातार तीसरी सीरीज हार है.
एक वक्त जब विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए साझेदारी चल रही थी तो भारत इस मैच को जीतने का प्रबल दावेदार था लेकिन आखिरी 7 विकेट सिर्फ 61 रनों पर ही लुढक गए और टीम इंडिया को करारी हार मिली.
शमी भी आउट, सीरीज जीत से एक विकेट दूर इंग्लैंड
इंग्लैंड की धरती पर लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज हारने की कगार पर भारत पहुंच गया है. साउथैम्प्टन टेस्ट में भारत की हार तय नजर आ रही है. 9वां विकेट गिर गया है और लक्ष्य से अभी 80 रन दूर हैं. आखिरी विकेट मोहम्मद शमी का गिरा जो मोइन अली की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर लपके गए.
भारत का स्कोर- 165/9, लक्ष्य- 245
भारत- 273, इंग्लैंड- 246, 271
8वां विकेट गिरा, ईशांत शर्मा आउट
चौथे टेस्ट में भारतीय टीम लगातार हार की तरफ बढ़ रही है. अब ईशांत शर्मा को एलबीडब्ल्यू करके बेन स्टोक्स ने अपनी टीम को सीरीज जीत के और ज्यादा करीब ला दिया है. ईशांत अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
भारत का स्कोर- 158/8, लक्ष्य- 245
भारत- 273, इंग्लैंड- 246, 271
रहाणे भी आउट
भारत के आखिरी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी पवेलियन लौट गए हैं. रहाणे भी मोइन अली के शिकार बने. अली की एक अंदर आती गेंद पर रहाणे एलबीडब्ल्यू करार दिए गए. भारत को ये 7वां झटका लगा है.
भारत का स्कोर- 153/7, लक्ष्य- 245
भारत- 273, इंग्लैंड- 246, 271