वर्ल्ड कप 2015 से कितनी अलग है वर्ल्ड कप 2019 की टीम

भारतीय टीम 2015 वर्ल्ड कप से कितनी अलग है?

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
भारतीय टीम 2015 वर्ल्ड कप से कितनी अलग है?
i
भारतीय टीम 2015 वर्ल्ड कप से कितनी अलग है?
(फोटो: Reuters)

advertisement

30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हो गया. भारतीय क्रिकेट टीम तीसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बार की भारतीय टीम 2015 वर्ल्ड कप की टीम से कितनी अलग है?

आपको बता दें, 15 सदस्यीय टीम में 7 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनको एक बार फिर टीम में शामिल किया गया है. जबकि 8 नए खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें वर्ल्ड कप 2019 की टीम में शामिल किया गया है.

2015 और 2019 वर्ल्ड कप की टीम पर एक नजर-

वर्ल्ड कप 2015 की टीम इंडिया

  1. महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान)
  2. शिखर धवन
  3. रोहित शर्मा
  4. अजिंक्य रहाणे
  5. विराट कोहली
  6. सुरेश रैना
  7. अंबाति रायडु
  8. मोहित शर्मा
  9. भुवनेश्वर कुमार
  10. मोहम्मद शमी
  11. उमेश यादव
  12. रविंद्र जडेजा
  13. अक्षर पटेल
  14. स्टुअर्ट बिन्नी
  15. रविचंद्रन अश्विन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वर्ल्ड कप 2019 की टीम इंडिया

  1. विराट कोहली, कप्तान
  2. रोहित शर्मा, उप-कप्तान
  3. शिखर धवन
  4. केएल राहुल
  5. विजय शंकर
  6. महेंद्र सिंह धोनी, विकेट कीपर
  7. केदार जाधव
  8. दिनेश कार्तिक
  9. युजवेंद्र चहल
  10. कुलदीप यादव
  11. भुवनेश्वर कुमार
  12. जसप्रीत बुमराह
  13. हार्दिक पांड्या
  14. रविंद्र जडेजा
  15. मोहम्मद शमी

किन 8 नए खिलाड़ियों को 2019 में मिला मौका?

चयन समिति ने वर्ल्ड कप 2019 के लिए 8 नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. इन 8 खिलाड़ियों के नाम हैं- केएल राहुल, विजय शंकर, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह.

2015 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप खेला था. पहली बार टीम इंडिया विराट कोहली के नेतृत्व में वर्ल्ड कप खेलने उतरेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Apr 2019,05:00 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT