INDvsNZ Live Updates: नॉटिंघम में निराशा, बारिश के कारण मैच रद्द

IND vs NZ : मैच से जुड़ा हर बड़ा अपडेट यहां 

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
India vs New Zealand Live Score Updates: नॉटिंघम में बारिश के कारण टॉस में देरी हुई है
i
India vs New Zealand Live Score Updates: नॉटिंघम में बारिश के कारण टॉस में देरी हुई है
(फोटोः AP)

advertisement

आखिरकार वही हुआ, जिसका शुरू से डर था. ICC वर्ल्ड कप 2019 में भारत और न्यूजीलैंड का मैच रद्द हो गया. लगातार जारी बारिश के कारण मैच का टॉस तक नहीं हो पाया और आखिर साढ़े चार घंटे इंतजार के बाद मैच रद्द हो गया.

दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिलेगा. न्यूजीलैंड अभी-भी टॉप पर है. भारतीय टीम एक प्वाइंट लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. भारत का अगला मैच 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ होगा.

India vs New Zealand- Review

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

IND vs NZ: प्वाइंट्स टेबल में ऊपर चढ़ा भारत

एक प्वाइंट लेकर टीम इंडिया 5 प्वाइंट्स के साथ टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. न्यूजीलैंड अभी भी टॉप पर है.

कुछ ऐसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल(फोटोः ICC)

IND vs NZ Updates: BCCI का फैंस को शुक्रिया

बारिश...बारिश और सिर्फ बारिश. आखिरकार ट्रेंट ब्रिज मैच रद्द हो गया. हालांकि फैंस डटे रहे और उम्मीद करते रहे कि कभी तो मैच शुरू होगा, मगर ये हो न सका.

IND vs NZ Updates: आखिरकार मैच रद्द, दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट

  • आखिरकार वही हुआ, जिसका डर था. नॉटिंघम में बारिश ने रुकने का नाम नहीं लिया और नतीजा, तय समय से साढ़े चार घंटे बाद अंपायरों को मैच रद्द करने का ऐलान करना पड़ा.
  • भारत का अगला मुकाबला अब 16 जून को मैनचेस्टर में पुराने प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा. फैंस को उम्मीद रहेगी कि वहां ये हालात न बने.

IND vs NZ Updates: कुछ ऐसा हाल है नॉटिंघम में

नॉटिंघम में बारिश जारी है. हालांकि उम्मीद 7.30 बजे एक और बार अंपायर मैदान का जायजा लेंगे लेकिन हालात देखकर ज्यादा उम्मीद नजर नहीं आ रही है.

IND vs NZ Updates: अब 7.30 बजे होगा इंस्पेक्शन

IND vs NZ Updates: नॉटिंघम में बारिश जारी

फिलहाल हालात में कोई बदलाव होता नहीं दिख रहा है. बारिश लगातार जारी है.

IND vs NZ Updates: 8:45 तक बजे तक मैच का शुरू होना जरूरी

मैच में कम से कम 20-20 ओवर होने जरूरी हैं. इसके लिए जरूरी है कि 8 बजे तक मैदान खेलने की स्थिति में होना चाहिए. इसके बाद 8.45 तक मैच शुरू करना होगा. अगर स्थिति तब तक नहीं सुधरती तो मैच रद्द करने का फैसला लिया जा सकता है.

IND vs NZ Updates: नहीं हो पाया इंस्पेक्शन

इंस्पेक्शन से ठीक पहले बारिश होने के कारण अंपायर मैदान में नहीं हो सका. हालात अभी भी वैसे ही बने हुए हैं.

IND vs NZ Updates: इंस्पेक्शन से ठीक पहले फिर से बारिश

6 बजे इंस्पेक्शन होना था, लेकिन एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है.

IND vs NZ Updates: फैंस को अब भी है उम्मीद!

मैच पहले ही कम से कम 3 घंटे के लिए टल चुका है. आगे की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं दिख रही है. इसके बावजूद फैंस स्टेडियम में डटे हुए हैं और जोश बरकरार है.

IND vs NZ Updates: क्या आपको याद है 1987 में हुए भारत-न्यूजीलैंड की खास बात?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप में अभी तक 7 मैच हुए हैं, जिनमें से भारत ने 3 और न्यूजीलैंड ने 4 मैच जीते हैं. हालांकि, 1987 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच एक मैच हुआ था, जो चेतन शर्मा और सुनील गावस्कर के प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है. क्या हुआ उस मैच में, पढ़िए यहां.

IND vs NZ Updates: अभी भी स्थिति में सुधार नहीं, फिर होगा इंस्पेक्शन

नॉटिंघम में एक बार फिर से बारिश शुरु हो गई है. अंपायरों ने मैदान का जायजा लिया और हालात अच्छे नहीं दिखे. इसलिए 6 बजे फिर से इंस्पेक्शन होगा.

IND vs NZ Updates: नॉटिंघम में हल्की बारिश जारी

नॉटिंघम में फिलहाल हल्की बारिश जारी है. टॉस कुछ और देर के लिए टल गया है. अंपायर दोबारा 5 बजे मैदान का जायजा लेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

IND vs NZ: जब नॉटिंघम में मिले जॉन राइट और सौरव गांगुली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और टीम के पूर्व कोच जॉन राइट ने उस दौर को याद किया, जब ये दोनों भारतीय क्रिकेट की कमान संभाले हुए थे. गांगुली के कप्तान बनने के साथ ही जॉन राइट को भारत का कोच बनाया गया था. वो भारत के पहले विदेशी कोच थे. दोनों ने मिलकर टीम इंडिया को 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचाया था.

मौजूदा भारतीय टीम के बारे में क्या सोचते हैं जॉन राइट, देखिए इस वीडियो में

IND vs NZ Live Updates: मैच में होगी और देरी

अंपायरों ने 4 एक बार मैदान का इंस्पेक्शन कर लिया है. फैसला किया गया है कि 5 बजे एक और बार जांच की जाएगी और फैसला लिया जाएगा.

ट्रेंट ब्रिज में इंस्पेक्शन के बाद फैसला किया गया है कि 5 बजे दोबारा जायजा लिया जाएगा.(फोटोः द क्विंट)

IND vs NZ Live Updates: बोल्ट vs रोहित या भुवी vs गुप्टिल, कौन जीतेगा बाजी?

फिलहाल तो मैच शुरू नहीं हो सका है. फिर भी दोनों टीमों के बीच किन खिलाड़ियों के बीच हो सकता है जबरदस्त मुकाबला, पढ़िए यहां.

IND vs NZ Live Updates: 11 हजार रन के करीब कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली वनडे में 11 हजार रन से सिर्फ 57 रन दूर हैं. कोहली सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. अभी ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 276 पारियों में ये रिकॉर्ड बनाया था.

IND vs NZ Live Updates: कुछ राहत की बात, फिलहाल बारिश रुकी

नॉटिंघम से कुछ अच्छी खबर ये आ रही है, कि बारिश फिलहाल रुक गई है और कवर्स हटा लिए गए हैं. ग्राउंड स्टाफ आउटफील्ड को सुखाने में लगा है और अगले इंस्पेक्शन का इंतजार है.

IND vs NZ: एक घंटे बाद फिर होगी मैदान की जांच

फिलहाल तो बारिश जारी है. इसके चलते ट्रेंट ब्रिज में मैदान की जांच अब 4 बजे (11.30 लोकल टाइम) होगी.

IND vs NZ: नॉटिंघम में फिर बारिश

नॉटिंघम में हालात कुछ अच्छे नहीं लग रहे हैं. फिर से बारिश लौट आई है. कवर्स फिर से लग गए हैं. टॉस में और ज्यादा देरी होगी.

ग्राउंड स्टाफ मैदान को सुखाने की कोशिश में जुटा है(फोटोः Twitter/BCCI)

IND vs NZ: नॉटिंघम में लीजिए टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का जायजा

IND vs NZ: पिच से कवर्स हटाए गए, लेकिन मैदान गीला

पिच के ऊपर से कवर्स हटा दिए गए हैं, लेकिन बीती रात हुई बारिश के कारण आउटफील्ड अभी भी गीला है. ग्राउंड स्टाफ मैदान को सुखाने में जुटा हुआ है. 3 बजे जांच के बाद फैसला होगा.

IND vs NZ : बारिश के कारण टॉस में देरी

मैदान के हालात को देखते हुए फिलहाल टॉस को टाल दिया गया है. दोनों अंपायर 3 बजे मैदान का जायजा लेंगे और उसके बाद फैसला किया जाएगा.

IND vs NZ : मैच पर बारिश का साया

नॉटिंघम में होने जा रहे भारत और न्यूजीलैंड के मैच पर बारिश का असर पड़ सकता है. बता दें कि बारिश के चलते अभी तक इस वर्ल्ड कप में तीन मैच रद्द हो चुके हैं.

चोट की वजह से शिखर धवन टीम से बाहर

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारत के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक शिखर धवन नहीं खेलेंगे. धवन अंगूठे में चोट के चलते बाहर हो गए हैं. धवन की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ लोकेश राहुल, रोहित शर्मा के साथ बतौर सलामी जोड़ी मैदान पर कदम रखेंगे. राहुल पिछले दो मैचों में नंबर-4 पर खेले थे.

अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड से हार चुकी है भारतीय टीम

वर्ल्ड कप से पहले हुए अभ्यास मैच में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में किवी टीम के सामने भारत की बल्लेबाजी ढह गई थी.

ICC वर्ल्ड कप 2019: आज न्यूजीलैंड से भिड़ेगा भारत

वर्ल्ड कप में आज नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा. बता दें कि ये दोनों टीमें टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी हैं.

Published: 13 Jun 2019,01:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT