advertisement
आखिरकार वही हुआ, जिसका शुरू से डर था. ICC वर्ल्ड कप 2019 में भारत और न्यूजीलैंड का मैच रद्द हो गया. लगातार जारी बारिश के कारण मैच का टॉस तक नहीं हो पाया और आखिर साढ़े चार घंटे इंतजार के बाद मैच रद्द हो गया.
दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिलेगा. न्यूजीलैंड अभी-भी टॉप पर है. भारतीय टीम एक प्वाइंट लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. भारत का अगला मैच 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
एक प्वाइंट लेकर टीम इंडिया 5 प्वाइंट्स के साथ टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. न्यूजीलैंड अभी भी टॉप पर है.
बारिश...बारिश और सिर्फ बारिश. आखिरकार ट्रेंट ब्रिज मैच रद्द हो गया. हालांकि फैंस डटे रहे और उम्मीद करते रहे कि कभी तो मैच शुरू होगा, मगर ये हो न सका.
नॉटिंघम में बारिश जारी है. हालांकि उम्मीद 7.30 बजे एक और बार अंपायर मैदान का जायजा लेंगे लेकिन हालात देखकर ज्यादा उम्मीद नजर नहीं आ रही है.
फिलहाल हालात में कोई बदलाव होता नहीं दिख रहा है. बारिश लगातार जारी है.
मैच में कम से कम 20-20 ओवर होने जरूरी हैं. इसके लिए जरूरी है कि 8 बजे तक मैदान खेलने की स्थिति में होना चाहिए. इसके बाद 8.45 तक मैच शुरू करना होगा. अगर स्थिति तब तक नहीं सुधरती तो मैच रद्द करने का फैसला लिया जा सकता है.
इंस्पेक्शन से ठीक पहले बारिश होने के कारण अंपायर मैदान में नहीं हो सका. हालात अभी भी वैसे ही बने हुए हैं.
6 बजे इंस्पेक्शन होना था, लेकिन एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है.
मैच पहले ही कम से कम 3 घंटे के लिए टल चुका है. आगे की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं दिख रही है. इसके बावजूद फैंस स्टेडियम में डटे हुए हैं और जोश बरकरार है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप में अभी तक 7 मैच हुए हैं, जिनमें से भारत ने 3 और न्यूजीलैंड ने 4 मैच जीते हैं. हालांकि, 1987 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच एक मैच हुआ था, जो चेतन शर्मा और सुनील गावस्कर के प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है. क्या हुआ उस मैच में, पढ़िए यहां.
नॉटिंघम में एक बार फिर से बारिश शुरु हो गई है. अंपायरों ने मैदान का जायजा लिया और हालात अच्छे नहीं दिखे. इसलिए 6 बजे फिर से इंस्पेक्शन होगा.
नॉटिंघम में फिलहाल हल्की बारिश जारी है. टॉस कुछ और देर के लिए टल गया है. अंपायर दोबारा 5 बजे मैदान का जायजा लेंगे.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और टीम के पूर्व कोच जॉन राइट ने उस दौर को याद किया, जब ये दोनों भारतीय क्रिकेट की कमान संभाले हुए थे. गांगुली के कप्तान बनने के साथ ही जॉन राइट को भारत का कोच बनाया गया था. वो भारत के पहले विदेशी कोच थे. दोनों ने मिलकर टीम इंडिया को 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचाया था.
मौजूदा भारतीय टीम के बारे में क्या सोचते हैं जॉन राइट, देखिए इस वीडियो में
अंपायरों ने 4 एक बार मैदान का इंस्पेक्शन कर लिया है. फैसला किया गया है कि 5 बजे एक और बार जांच की जाएगी और फैसला लिया जाएगा.
फिलहाल तो मैच शुरू नहीं हो सका है. फिर भी दोनों टीमों के बीच किन खिलाड़ियों के बीच हो सकता है जबरदस्त मुकाबला, पढ़िए यहां.
भारतीय कप्तान विराट कोहली वनडे में 11 हजार रन से सिर्फ 57 रन दूर हैं. कोहली सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. अभी ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 276 पारियों में ये रिकॉर्ड बनाया था.
नॉटिंघम से कुछ अच्छी खबर ये आ रही है, कि बारिश फिलहाल रुक गई है और कवर्स हटा लिए गए हैं. ग्राउंड स्टाफ आउटफील्ड को सुखाने में लगा है और अगले इंस्पेक्शन का इंतजार है.
फिलहाल तो बारिश जारी है. इसके चलते ट्रेंट ब्रिज में मैदान की जांच अब 4 बजे (11.30 लोकल टाइम) होगी.
नॉटिंघम में हालात कुछ अच्छे नहीं लग रहे हैं. फिर से बारिश लौट आई है. कवर्स फिर से लग गए हैं. टॉस में और ज्यादा देरी होगी.
पिच के ऊपर से कवर्स हटा दिए गए हैं, लेकिन बीती रात हुई बारिश के कारण आउटफील्ड अभी भी गीला है. ग्राउंड स्टाफ मैदान को सुखाने में जुटा हुआ है. 3 बजे जांच के बाद फैसला होगा.
मैदान के हालात को देखते हुए फिलहाल टॉस को टाल दिया गया है. दोनों अंपायर 3 बजे मैदान का जायजा लेंगे और उसके बाद फैसला किया जाएगा.
नॉटिंघम में होने जा रहे भारत और न्यूजीलैंड के मैच पर बारिश का असर पड़ सकता है. बता दें कि बारिश के चलते अभी तक इस वर्ल्ड कप में तीन मैच रद्द हो चुके हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारत के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक शिखर धवन नहीं खेलेंगे. धवन अंगूठे में चोट के चलते बाहर हो गए हैं. धवन की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ लोकेश राहुल, रोहित शर्मा के साथ बतौर सलामी जोड़ी मैदान पर कदम रखेंगे. राहुल पिछले दो मैचों में नंबर-4 पर खेले थे.
वर्ल्ड कप से पहले हुए अभ्यास मैच में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में किवी टीम के सामने भारत की बल्लेबाजी ढह गई थी.
वर्ल्ड कप में आज नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा. बता दें कि ये दोनों टीमें टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी हैं.