advertisement
टीम इंडिया का तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट चुका है. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा. भारत का टॉप ऑर्डर ताश के पत्ते की तरह एक-एककर बिखर गया. लेकिन टीम इंडिया की डूबती हुई नाव को एक बार फिर भरोसेमंद धोनी ने संभाला. धोनी और रवींद्र जडेजा ने सातवें विकेट के लिए 116 रनों की शानदार साझेदारी तो की, लेकिन मैच जिता नहीं सके. टीम इंडिया 18 रन से मैच हार गई.
अब इसी बीच सोशल मीडिया पर धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में धोनी इमोशनल दिख रहे हैं, रोए-रोए से दिख रहे हैं. क्रिकेट फैन दावा कर रहे हैं कि इससे पहले धोनी को कभी इस रूप में नहीं देखा गया है.
दरअसल, टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की नाकामी की वजह से भारत को वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में 18 रन की हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 8 विकेट पर 239 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया लड़खड़ाती नजर आई. 5 रन पर टीम इंडिया के 3 बल्लेबाज आउट हो चुके थे. कप्तान विराट कोहली भी पवेलियन लौट चुके थे. देखते देखते 96 के स्कोर पर आधी टीम बिखर चुकी थी.
अब धोनी के आउट होकर मैदान से बाहर जाते हुए वक्त का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो रोते हुए देख रहे हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
धोनी ने इस मैच में 72 गेंद पर अर्धशतक बनाये. जब धोनी रनआउट होने के बाद पवेलियन की ओर लौट रहे थे, तब उनके सिर पर हेलमेट था, लेकिन वो सर नीचे करके जा रहे थे. धोनी को ऐसे देख उनके फैंस भी भावुक हो गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)