Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आउट होने पर रो पड़े धोनी? लोग बोले,हार सह लेगें,माही के आंसू नहीं

आउट होने पर रो पड़े धोनी? लोग बोले,हार सह लेगें,माही के आंसू नहीं

क्या है धोनी के ‘इमोशनल’ वीडियो की कहानी?

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
सेमीफाइनल में आउट होने के बाद जाते हुए धोनी.
i
सेमीफाइनल में आउट होने के बाद जाते हुए धोनी.
(फोटो: twitter)

advertisement

टीम इंडिया का तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट चुका है. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा. भारत का टॉप ऑर्डर ताश के पत्ते की तरह एक-एककर बिखर गया. लेकिन टीम इंडिया की डूबती हुई नाव को एक बार फिर भरोसेमंद धोनी ने संभाला. धोनी और रवींद्र जडेजा ने सातवें विकेट के लिए 116 रनों की शानदार साझेदारी तो की, लेकिन मैच जिता नहीं सके. टीम इंडिया 18 रन से मैच हार गई.

अब इसी बीच सोशल मीडिया पर धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में धोनी इमोशनल दिख रहे हैं, रोए-रोए से दिख रहे हैं. क्रिकेट फैन दावा कर रहे हैं कि इससे पहले धोनी को कभी इस रूप में नहीं देखा गया है.

क्या है धोनी के 'इमोशनल' वीडियो की कहानी?

दरअसल, टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की नाकामी की वजह से भारत को वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में 18 रन की हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 8 विकेट पर 239 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया लड़खड़ाती नजर आई. 5 रन पर टीम इंडिया के 3 बल्लेबाज आउट हो चुके थे. कप्तान विराट कोहली भी पवेलियन लौट चुके थे. देखते देखते 96 के स्कोर पर आधी टीम बिखर चुकी थी.

फिर कूल धोनी मैदान पर आये और जडेजा के साथ मिलकर मैच को संभाला. जीत की उम्मीद जगाई. दोनों ने मिलकर 116 रन जोड़े. लेकिन मार्टिन गुप्टिल के डायरेक्ट थ्रो पर महेंद्र सिंह धोनी रनआउट हो गए. फाइनल में पहुंचने के आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई.

अब धोनी के आउट होकर मैदान से बाहर जाते हुए वक्त का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो रोते हुए देख रहे हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

धोनी के फैंस का दर्द

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

धोनी का अर्धशतक भी न आया काम

धोनी ने इस मैच में 72 गेंद पर अर्धशतक बनाये. जब धोनी रनआउट होने के बाद पवेलियन की ओर लौट रहे थे, तब उनके सिर पर हेलमेट था, लेकिन वो सर नीचे करके जा रहे थे. धोनी को ऐसे देख उनके फैंस भी भावुक हो गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT