Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs PAK: PM इमरान ने दी जो सलाह, पाक कप्तान का फैसला उससे उलट

IND vs PAK: PM इमरान ने दी जो सलाह, पाक कप्तान का फैसला उससे उलट

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
पोस्ट में लिखा, भारत की तरफ से इस भड़काने वाले काम का पाकिस्तान जरूर जवाब देगा
i
पोस्ट में लिखा, भारत की तरफ से इस भड़काने वाले काम का पाकिस्तान जरूर जवाब देगा
(फोटो: Facebook)

advertisement

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने देश की क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ मैच से पहले सलाह दी थी कि वो टॉस जीतने पर पहले बल्लेबाजी चुने. हालांकि पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर इस सलाह से उलट फैसला किया है. दरअसल सरफराज ने पहले गेंदबाजी चुनी है.

बता दें कि पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की अगुवाई वाली टीम ने 1992 में पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जिताया था. इमरान खान ने 16 जून को ट्वीट कर कहा, ''पिच पर नमी है, इसलिए सरफराज को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुननी चाहिए.''

वर्ल्ड कप में भारत कभी भी पाकिस्तान से हारा नहीं है. 1992 से लेकर 2015 वर्ल्ड कप तक दोनों टीमें 6 बार आमने-सामने आ चुकी हैं लेकिन पाकिस्तान कभी भी जीत नहीं पाया है.

मगर पाकिस्तान की टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने शुरुआत जरूर खराब की थी और पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार गई थी, लेकिन उसने वापसी करते हुए मेजबान इंग्लैंड को मात दी. अपने पिछले मैच में पाकिस्तान ने मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कड़ा मुकाबला खेलकर बता दिया था कि उसे हराना आसान नहीं है.

पाकिस्तान के लिए अच्छी बात यह है कि उसके दो सबसे अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज फॉर्म में आ गए हैं. इन दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन स्पैल डाल उसे हार की तरफ मोड़ दिया था तो वहीं आमिर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट ले उसे बड़ा स्कोर नहीं करने दिया था.

16 जून के मुकाबले से पहले भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच जो मैच खेला गया था, वो था चैंपियंस ट्रॉफी-2017 का फाइनल, जिसमें भारत को मात मिली थी. ऐसे में भारतीय टीम पाकिस्तान को हराकर उस हार का भी हिसाब चुकाना चाहेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस वर्ल्ड कप में भारत ने अभी तक दो मैच खेले हैं. पहले मैच में उसने दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी तो वहीं दूसरे मैच में मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया को हराया था. तीसरा मैच न्यूजीलैंड से था, जो बारिश के चलते हो नहीं पाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Jun 2019,02:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT