Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019साउथ अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर वर्ल्ड कप के बाद लेंगे संन्यास

साउथ अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर वर्ल्ड कप के बाद लेंगे संन्यास

ताहिर का मानना है कि वो ऐसा करके नए स्पिनरों के लिए जगह बना रहे हैं.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
(फोटो: Twitter/Facebook)
i
null
(फोटो: Twitter/Facebook)

advertisement

साउथ अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 39 वर्षीय ताहिर इसी साल होने वाले वर्ल्ड कप में आखिरी बार खेलते हुए नजर आएंगे. ताहिर का मानना है कि वो ऐसा करके साउथ अफ्रीका के नए स्पिनरों के लिए टीम में जगह बना रहे हैं.

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ट्वीट करके बताया, ‘‘2019 वर्ल्ड कप में इमरान ताहिर आखिरी बार वनडे इंटरनेशनल खेलते हुए नजर आएंगे. 39 वर्षीय खिलाड़ी टी20 मैचों के लिए मौजूद रहेंगे, लेकिन वो चाहते हैं कि साउथ अफ्रीका के नए स्पिनरों को मौका मिल सके.’’
इमरान ताहिर साउथ अफ्रीका की तरफ से 2020 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं. हालांकि साउथ अफ्रीका के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट 31 जुलाई 2019 तक है.

ताहिर ने रिटायरमेंट पर क्या कहा?

Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान ताहिर ने रिटायरमेंट के ऐलान के बाद कहा, ‘‘मैं हमेशा ही वर्ल्ड कप खेलना चाहता था. ये मेरी उपलब्‍ध‍ि होगी कि मैं इस महान टीम के लिए खेलूं. साउथ अफ्रीका क्रिकेट के साथ मेरी एक आपसी समझ है और मैंने फैसला किया है कि मैं वर्ल्ड कप के साथ ही अपना करियर खत्म करूंगा, इसी वजह से मैं जुलाई तक टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हूं.’’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक नजर इमरान के करियर पर

इमरान ताहिर ने साउथ अफ्रीका की इंटरनेशनल टीम में साल 2011 में डेब्यू किया था. ताहिर ने अपना पहला वनडे वेस्टइंडीज के खिलाफ फरवरी 2011 में किया था. वहीं टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर 2011 में डेब्यू किया था.

  1. इमरान ताहिर साउथ अफ्रीका की टीम के लिए 95 वनडे मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 24.56 की एवरेज के साथ 156 विकेट हैं.
  2. ताहिर ने 37 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 62 विकेट लिए हैं.
  3. इमरान ताहिर ने 20 टेस्ट मैच भी खेले हैं, जिसमें उनके नाम 57 विकेट हैं.
  4. इमरान ताहिर साउथ अफ्रीका के लिए 2 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT