advertisement
साउथ अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 39 वर्षीय ताहिर इसी साल होने वाले वर्ल्ड कप में आखिरी बार खेलते हुए नजर आएंगे. ताहिर का मानना है कि वो ऐसा करके साउथ अफ्रीका के नए स्पिनरों के लिए टीम में जगह बना रहे हैं.
Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान ताहिर ने रिटायरमेंट के ऐलान के बाद कहा, ‘‘मैं हमेशा ही वर्ल्ड कप खेलना चाहता था. ये मेरी उपलब्धि होगी कि मैं इस महान टीम के लिए खेलूं. साउथ अफ्रीका क्रिकेट के साथ मेरी एक आपसी समझ है और मैंने फैसला किया है कि मैं वर्ल्ड कप के साथ ही अपना करियर खत्म करूंगा, इसी वजह से मैं जुलाई तक टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हूं.’’
इमरान ताहिर ने साउथ अफ्रीका की इंटरनेशनल टीम में साल 2011 में डेब्यू किया था. ताहिर ने अपना पहला वनडे वेस्टइंडीज के खिलाफ फरवरी 2011 में किया था. वहीं टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर 2011 में डेब्यू किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)