भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच, दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के 263 रन के जवाब में भारतीय टीम 262 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को एक रन की बढ़त मिल गई. भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने सर्वाधिक 74 रन बनाये.
नाथन लियोन की फिरकी में फंसा भारत का टॉप ऑर्डर
इससे पहले दूसरे दिन भारत ने बिना विकेट गवाएं 21 रन से आगे खेलना शुरू किया. लेकिन नाथन लियोन की फिरकी के आगे भारत का शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया. दोनों भारतीय ओपनर्स के साथ ही मिडिल ऑर्डर ने भी निराश किया. रोहित शर्मा 32 रन, केएल राहुल 17 रन बनाकर आउट हुए. अपना 100वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा भी कुछ नहीं कर सके और बिना खाता खोले आउट हो गये. इसके बाद बैटिंग करने आये श्रेयस अय्यर भी कुछ कमाल नहीं कर पाये और मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गये.
कोहली-जडेजा के बीच हुई 59 रन की साझेदारी
66 रन पर चार विकेट गिरने के बाद विराट कोहली का साथ देने आए ऑलराउंडर रविंद्र जेडजा ने पारी को संभाल और दोनों के बीच 59 रन की साझेदारी हुई. जडेजा 26 रन के स्कोर पर टॉड मर्फी का शिकार हो गए. इसके कुछ देर बार विराट कोहली भी 44 रन को निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे.
अश्विन-अक्षर पटेल के बीच हुई शतकीय साझेदारी
मुश्किल दौर से गुजर रही भारतीय टीम को यहां एक पार्टनरशिप की जरूरत थी, जो अश्विन और अक्षर पटेल के रूप में हुई. दोनों ने मिलकर न सिर्फ टीम को संभाला बल्कि आठवें विकेट के लिए 104 रन की पार्टनरशिप की. इसके बाद अश्विन 37 रन के स्कोर पर कंगारू कप्तान पैट कमिंस का शिकार बन गए. हालांकि, तब तक उन्होंने अपना काम कर दिया था.
हालांकि, अश्विन के आउट होने के बाद भारत ने अपने आखिरी दोनों विकेट 9 रन के भीतर गंवा दिये.
नाथन लियोन को मिले 5 विकेट
आस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लियोन ने 67 रन देकर सबसे अधिक 5 विकेट लिये जबकि टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन को 2-2 विकेट मिले. कप्तान पैट कमिंस को भी एक सफलता हासिल हुई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)