advertisement
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में ये पहला मैच जीता और टीम अभी 2-1 से पीछे है. इस मैच जीत के साथ कंगारू टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है.
इंदौर टेस्ट में टॉस तो भारत ने जीता लेकिन मैच का हर एक सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. पहली पारी में ही भारतीय टीम सिर्फ 109 रनों पर आउट हो गई थी.
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. भारत के लिए ये फैसला बिल्कुल अच्छा नहीं रहा. पहली पारी में भारतीय टीम सिर्फ 109 रनों पर आउट हो गई थी. इसने एम कुहेनमान ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए. इस पारी में भारत के सभी 10 विकेट स्पिनर्स ने ही हासिल किए. इस पारी में विराट कोहली ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 22 रन बनाए.
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की भी बल्लेबाजी बहुत मजबूत नहीं थी, लेकिन फिर भी भारत से बेहतर रही. टीम ने 197 रन बनाए. भारत की तरफ से इसमें सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा 4 विकेट जडेजा ने लिए जबकि अश्विन और उमेश यादव ने 3-3 विकेट लिए.
पुजारा ने इस पारी में शानदार अर्धशतक लगाए. चौथी पारी में भारत ने जीत के लिए सिर्फ 76 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया.
पूरे मैच में 31 विकेट गिरे जिसमें से 27 विकेट स्पिनर्स ने लिए और तेज गेंदबाजों को सिर्फ 4 विकेट मिले. इस मैच में पित को लेकर भी भारत को तिखी आलोचनाका सामना करना पड़ रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)