IND Vs AUS: तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए जेम्स पैटिनसन  

शुरुआती दो टेस्ट मैचों में पैटिनसन अंतिम-11 का हिस्सा नहीं थे.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेम्स पैटिनसन
i
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेम्स पैटिनसन
(फोटो: IANS)

advertisement

आस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन को पसलियों में चोट के कारण भारत के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने सोमवार को एक बयान में कहा, "तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन आस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पसलियों में चोट के कारण बाहर हो गए हैं."

क्रिकेट की फेमस वेबसाइट (cricket.com.au) की रिपोर्ट के मुताबिक, पैटिनसन दूसरे टेस्ट मैच के बाद छुट्टी पर थे और अपने घर गए हुए थे. अपने घर पर वह गिर गए जिसके चलते उन्हें पसलियों में चोट आई है.

मिशेल नासेर और सीन एबॉट टीम के साथ हैं इसलिए पैटिनसन का स्थान नहीं लिया जाएगा और उनकी फिटनेस चौथे टेस्ट मैच से पहले परखी जाएगी, जिसके बाद ही उन्हें खेलने का मौका दिया जाएगा.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, "टीम में उनकी जगह किसी और को शामिल नहीं किया जाएगा और ब्रिस्बेन में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले उनकी फिटनेस की जांच की जाएगी."

हालांकि, शुरुआती दो टेस्ट मैचों में पैटिनसन अंतिम-11 का हिस्सा नहीं थे. उनका तीसरे टेस्ट मैच में खेलना भी लगभग नामुमकिन सा ही था, शायद इसी वजह से उनकी जगह किसी अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को नहीं लिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT