Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019टीम इंडिया के लिए पॉजिटिव खबर, खिलाड़ियों का COVID टेस्ट नेगेटिव

टीम इंडिया के लिए पॉजिटिव खबर, खिलाड़ियों का COVID टेस्ट नेगेटिव

BCCI ने एक बयान में कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेइंग मेंबर्स और सपोर्ट स्टाफ का कोविड टेस्ट नेगेटिव आया है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ट्रेनिंग सेशन के दौरान टीम इंडिया
i
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ट्रेनिंग सेशन के दौरान टीम इंडिया
(फोटो: BCCI)

advertisement

बायो बबल सिक्योरिटी के उल्लंघन को लेकर आलोचना का शिकार हो रहे बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए राहत की खबर है. बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर बताया है कि टीम इंडिया के प्लेइंग मेंबर्स और सपोर्ट स्टाफ का कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया है. पिछले दिनों पांच भारतीय क्रिकेटरों- रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी को मेलबर्न के एक रेस्टोरेंट में देखा गया था, जिसके बाद बायो बबल के उल्लंघन को लेकर जांच चल रही थी.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, “भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेइंग मेंबर्स और सपोर्ट स्टाफ का 3 जनवरी 2021 को कोविड-19 के लिए RT-PCR टेस्ट हुआ था. सभी का रिजल्ट नेगेटिव आया है.”

टीम इंडिया के खिलाड़ियों का इस समय पूरा फोकस अगले टेस्ट मैच पर है, जो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 7 जनवरी से खेला जाएगा. सूत्रों ने ANI से बताया, “खिलाड़ी बाहरी दुनिया से एकदम कट गए हैं और वो इस पर ध्यान भी नहीं दे रहे हैं कि कौन क्या बोल रहा है. हम इस बात पर यकीन कर रहे हैं कि प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं हुआ. हमारा फोकस अब तीसरे टेस्ट मैच की तरफ है. हम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट मैच के अंत में रिजल्ट 2-1 बनाना चाहते हैं.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रेस्टोरेंट में देखे गए खिलाड़ी, बड़ा विवाद

टीम इंडिया के पांच खिलाड़ी मेलबर्न के एक रेस्टोरेंट में खाना खाते देखे गए थे. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने दावा किया था कि उसने खिलाड़ियों के बिल का भुगतान किया और पंत ने उसे गले भी लगाया. हालांकि, इसके बाद यूजर ने सफाई दी थी कि उसने एक्साइटमेंट में ऐसा कहा, और पंत ने ऐसा नहीं किया था.

वीडियो सामने आने के बाद बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मिलकर मामले की जांच शुरू की थी और खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया था.

नियम से खेलें, वरना न आएं

ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं कि भारतीय टीम ब्रिस्बेन में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच के लिए वहां नहीं जाना चाहती. इसका कारण क्वींसलैंड सरकार द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन के सख्त नियम हैं. इन खबरों के बीच, क्वींसलैंड सरकार ने कहा कि भारतीय टीम अगर नियमों का पालन करने की इच्छुक नहीं है तो वो न ही आएं.

चार मैचों की इस टेस्ट मैच सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर हैं. एडिलेड में खेला गया पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था, वहीं मेलबर्न टेस्ट भारत ने जीता था. तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. वहीं, चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में 15 जनवरी से खेला जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Jan 2021,09:01 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT