Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
तुर्की और सीरिया में भूकंप (Turkey-Syria Earthquake) से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक करीब 24 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.
अमेरिका ने अलास्का के ऊपर एक दूसरी 'फ्लाइंग ऑब्जेक्ट' को मार गिराया है. व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की है.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट में पारी और 132 रन से जीत दर्ज कर ली है. भारतीय गेंदबाजों ने तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया को दूसरी बार ऑलआउट कर दिया.
तुर्की-सीरिया में भूकंप से करीब 24 हजार लोगों की मौत
अमेरिका ने मार गिराया एक और फ्लाइंग ऑब्जेक्ट
AWBI ने 14 फरवरी को 'काउ हग डे' मनाने की अपील वापस ली
असम में बाल विवाह पर कार्रवाई में अब तक 2,789 लोग गिरफ्तार
नागपुर टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हराया
मुख्तार अंसारी की बहू संदिग्ध सामान के साथ गिरफ्तार, पति से मिलने जेल गयीं थी
चित्रकूट के जिला जेल रगौली में बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद हैं. जिससे मुलाकात करने के लिए अब्बास अंसारी की पत्नी जिला जेल रगौली पहुंची थी लेकिन चित्रकूट पुलिस ने जेल के गेट के पास से उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि उनके पास मोबाइल फोन जैसी आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं. उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
तुर्की में लापता हुए भारतीय की मौत की पुष्टि, बॉडी भारत आएगी
भूकंप के बाद से तुर्की में लापता हुए भारतीय नागरिक विजय गौड़ की मौत की पुष्टि हो गयी है. अंकारा स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, "छह फरवरी के भूकंप के बाद से तुर्किये में लापता एक भारतीय नागरिक विजय कुमार की बॉडी मलत्या में एक होटल के मलबे के बीच मिली है और उनकी पहचान की गई है."
"उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदना. हम उनके पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द उनके परिवार तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं"
तुर्की (Turkey Earthquake) में भूकंप से मची तबाही में 36 साल के विजय गौड़ भी लापता थे. विजय उत्तराखंड में पोड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार के रहने वाले थे. वे बैंगलुरु की एक गैस प्लांट कंपनी में काम करते थे, वो कुछ दिन पहले तुर्की गए हुए थे. लेकिन 6 फरवरी को आए भूकंप के बाद से उनका कोई अता-पता नहीं था.
एक महीने में 3 साथी चले गए, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में नक्सली हमले बढ़ रहे हैं- JP नड्डा
बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की हत्या के एक दिन बाद बस्तर दौरे पर गए BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि "आज बहुत ही दुख का विषय है कि हमारा एक वरिष्ठ साथी सागर साहू जो जिले के उपाध्यक्ष थे उनकी नक्सलियों ने निर्मम हत्या कर दी. मैं ईश्वर से प्रर्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले."
"यहां की वर्तमान सरकार कांग्रेस की है उसमें नक्सली हमले बढ़ रहे हैं. BJP के कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा है. एक महीने में हमारे 3 साथी चले गए, ये यहां की कानून व्यवस्था को दर्शाता है. मुझे बताया गया कि उन्होंने पुलिस को आगाह किया था पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की"जे.पी. नड्डा
हम 2024 का लोकसभा चुनाव हेमंत सोरेन के साथ मिलकर लड़ेंगे- तेजस्वी यादव
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले. इसके बाद उन्होंने कहा कि "हमने पहले तय किया था कि महीने में एक बार आकर पार्टी का काम देखेंगे. हमारा मकसद है कि सांप्रदायिक शक्तियों को धूल चटाने का काम करें. यहां हमने गठबंधन बनाया और भाजपा भाग गई, बिहार से भी भाजपा भाग गई."
"हम 2024 का लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे. मैंने झारखंड आने और पार्टी का काम देखने की योजना बनाई थी लेकिन लालू जी के स्वास्थ्य के कारण हम नहीं कर सके. लालू जी का प्रत्यारोपण सफल रहा. वह आज घर आ रहे हैं"तेजस्वी यादव