Home Sports Cricket IND Vs AUS ODI: अय्यर-गिल का शतक, राहुल का पचासा, सूर्य कुमार का तूफान- Photos
IND Vs AUS ODI: अय्यर-गिल का शतक, राहुल का पचासा, सूर्य कुमार का तूफान- Photos
Ind Vs Aus: अय्यर और शुभमन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी हुई.
क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
i
IND Vs AUS: शुभमन-श्रेयस का शतक,आस्ट्रेलिया को मिला 400 रनों का लक्ष्य
(फोटो-BCCI/X)
✕
advertisement
भारत और आस्ट्रेलिया (IND Vs AUS) के बीच चल रहे तीन मैचों की ODI सीरीज के दूसरे मुकाबलें में भारत ने आस्ट्रेलिया के सामने 400 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. इंदौर में खेले जा रहे मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 399 रनों का एक बड़ा स्कोर बनाया. भारतीय ओपनर शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शानदार शतकीय पारी खेली. वहीं, कप्तान के एल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बैटिंग का प्रदर्शन किया.
मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 105 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली.
(फोटो-BCCI/X)
अय्यर और शुभमन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी हुई.
(फोटो-BCCI/X)
श्रेयस अय्यर ने अपने ODI करियर का तीसरा शतक लगाया.
(फोटो-BCCI/X)
श्रेयस ने 105 रनों की शतकीय पारी में 11 चौके और 3 छक्के लगाए.
(फोटो-BCCI/X)
भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने भी शानदार शतकीय पारी खेली. गिल 104 रन बनाकर आउट हुए.
(फोटो-BCCI/X)
शुभमन गिल ने अपने ODI करियर का छठा शतक लगाया.
(फोटो-BCCI/X)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ओपनर शुभमन गिल पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म ेमें चल रहे हैं.
(फोटो-BCCI/X)
कप्तान के एल राहुल ने 52 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली.
(फोटो-BCCI/X)
भारत ने पहला मुकाबला 5 विकेटों से जीता था.
(फोटो-BCCI/X)
सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में 72 रनों तूफानी अर्द्ध शतकीय पारी खेली.
(फोटो-BCCI/X)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में ये चौथा सबसे विशाल स्कोर है. इसके साथ ही, भारत आज वनडे में 3,000 छक्के लगाने वाली पहली टीम भी बन गई है.