ADVERTISEMENTREMOVE AD

Breaking: Gujarat - अंबाजी से आनंद जा रही बस चिखला के पास दुर्घटनाग्रस्त, 35 घायल

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

पीएम मोदी की मन की बात का आज 105वां एपिसोड प्रसारित होगा. प्रधानमंत्री इसमें महिला आरक्षण बिल पर चर्चा कर सकते हैं. उधर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. ये मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में होगा.

स्नैपशॉट
  • अमेरिका में भारत-संयुक्त राष्ट्र वैश्विक शिखर सम्मेलन का आयोजन

  • कर्नाटक के मांड्या में किसानों ने तमिलनाडु को कावेरी जल छोड़े जाने पर अपना विरोध किया

  • "PM मोदी के नेतृत्व में 75% गांव को ODF प्लस श्रेणी में पंजीकृत करने में सफल हुए"

10:42 PM , 24 Sep

Gujarat : अंबाजी से आनंद जा रही बस चिखला के पास दुर्घटनाग्रस्त

अंबाजी से आनंद जा रही बस चिखला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बनासकांठा के एसपी अक्षयराज मकवाना ने बताया, "अंबाजी से लौट रही एक बस के पहाड़ से टकराने से 35 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए पालनपुर सिविल अस्पताल भेजा गया है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10:38 PM , 24 Sep

गुजरात के राजकोट में एक स्लैब गिर गया, बचाव कार्य जारी है

अभी तक 7-8 लोगों को बचाया गया है और उन्हें ज़िला अस्पताल भेजा गया है। अभी हमारी टीम बचाव कार्य में लगी है: आनंद पटेल, नगर आयुक्त, राजकोट

9:57 PM , 24 Sep

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.

9:55 PM , 24 Sep

ताइवान की एक फैक्ट्री में आग और विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हुई

ताइवान की एक फैक्ट्री में आग और विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी.रिपोर्ट के अनुसार, पिंगटुंग काउंटी में एक गोल्फ फैक्ट्री में शुक्रवार को लगी आग में 10 लोगों की जान चली गई और 100 से अधिक घायल हो गए.

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सूचना मिलने पर स्थानीय अग्निशमन प्राधिकरण ने शुक्रवार शाम को अग्निशमन दल को घटनास्थल पर भेजा.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती आग के बाद विस्फोट हुए, जिससे फैक्ट्री का ढांचा ढह गया, जिसमें कई अग्निशामक और फैक्ट्री कर्मचारी फंस गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 24 Sep 2023, 7:48 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×