advertisement
Ind Vs Aus: भारत ने वर्षा से बाधित दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से आगे हो गई. भारत की तरफ से शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक जमाए.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बहुत खराब रही. पिछले मैच के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ 8 रन पर हेजलवुड का शिकार बन गये. इसके बाद बैटिंग करने आए श्रेयस अय्यर ने ओपनर शुभमन गिल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 200 रनों का साझेदारी की.
शुभमन गिल का शानदार फॉर्म दूसरे वनडे मैच में भी जारी रहा. गिल ने 97 गेंदों में 104 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और चार छक्के शामिल हैं. ये गिल के वनडे करियर का छठवां शतक था. वहीं, श्रेयस अय्यर ने 90 गेंदों में 105 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल हैं. ये अय्यर के वनडे करियर का तीसरा शतक था.
चौथे विकेट के लिए कप्तान केएल राहुल और ईशान किशन के बीच 59 रन की साझेदारी हुई. किशन ने 18 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के के साथ 31 रन की तेज पारी खेली, जबकि राहुल 38 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के के साथ 52 रन बनाकर आउट हुए.
छठवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे सूर्य कुमार यादव ने कंगारू गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. सूर्या ने 37 गेंदों ने नाबाद 72 रन की पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और छह चौके शामिल हैं. उनके अलावा रविंद्र जडेजा ने भी 9 गेंदों में नाबाद 13 रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल है.
टॉस जीतने का फायदा कंगारू टीम नहीं उठा पाई. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के सामने बेबस नजर आए. कैमरून ग्रीन ने 10 ओवर 103 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि शीन एबॉट ने 10 ओवर में 91 रन देकर एक विकेट लिये. हेजलवुड- जम्पा को भी एक-एक विकेट मिले.
400 रन का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत खराब रही. प्रसिद्ध कृष्णा ने शुरुआत में ही आस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों को चलता किया.
मैच में बारिश ने दो बार खलल डाला. एक बार भारतीय बल्लेबाजी के दौरान और दूसरी बार कंगारू टीम जब बैटिंग करने उतरी. दूसरी बार जब बारिश आई तो, उस वक्त कंगारू टीम 9 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 59 रन बना चुकी थी. लेकिन खेल बारिश के कारण लंबे समय तक रूका रहा, जिसके बाद अंपायरों ने कंगारू टीम को DLS नियम के तहत 33 ओवर में 317 रन का लक्ष्य दिया.
बारिश के बाद जब खेल शुरू हुआ तो भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर हावी नजर आई. रवि चंद्र अश्विन ने जल्द ही तीन विकेट लेकर कंगारू टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. इसके बाद रविंद्र जडेजा ने भी तीन विकेट लेकर मैच को भारत के कब्जे में ला दिया. आस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर 53 और शीन एबॉट ने सर्वाधिक 54 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भारत की तरफ से 18 छक्के लगे, जिसके साथ ही टीम इंडिया वनडे में 3,000 छक्के लगाने वाली पहली टीम भी बन गई. इसके अलावा, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में चौथा सबसे विशाल स्कोर भी बनाया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)