Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अश्विन 42 ओवर डटे रहे, पत्नी ने बताया-सुबह खड़े नहीं हो पा रहे थे

अश्विन 42 ओवर डटे रहे, पत्नी ने बताया-सुबह खड़े नहीं हो पा रहे थे

टेस्ट मैच के बाद अश्विन की पत्नी ने ट्वीट किया, “यह इंसान रात में बेहद दर्द के साथ सोया था.’’

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
Ind Vs Aus:  अश्विन 42 ओवर डटे रहे, पत्नी ने बताया-सुबह खड़े नहीं हो पा रहे थे
i
Ind Vs Aus: अश्विन 42 ओवर डटे रहे, पत्नी ने बताया-सुबह खड़े नहीं हो पा रहे थे
null

advertisement

रविचंद्रन अश्विन रविवार रात को काफी दर्द में थे और सोमवार सुबह जब उठे तो सीधे खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. अश्विन की पत्नी पृथी ने इस बात की जानकारी दी. अश्विन ने सिडनी क्रिक्रेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को हनुमा विहारी के साथ 62 रनों की साझेदारी की और टिकाऊ बल्लेबाजी करते हुए मैच को ड्रॉ करा दिया. अश्विन ने 128 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाए. दोनों बल्लेबाजों ने तकरीबन 40 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी की.

'रात में बेहद दर्द में सोया था'

टेस्ट मैच के बाद अश्विन की पत्नी ने ट्वीट किया, "यह इंसान रात में बेहद दर्द के साथ सोया था. इस सुबह जब उठा तो सीधा खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. अपने जूते के बंद बांधने के लिए भी नहीं झुक पा रहा था. आज रविचंद्रन अश्विन ने जो किया मैं उससे हैरान हूं."

अश्विन को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आना पड़ा क्योंकि रवींद्र जडेजा का अंगूठा चोटिल है. उन्हें पहली पारी में बल्लेबाजी करते समय चोट लग गई थी.

बल्लेबाजी करना मुश्किल था- अश्विन

अश्विन ने मैच के बाद कहा कि बल्लेबाजी करना मुश्किल था खासकर पैट कमिंस के सामने. उन्होंने कहा, "कमिंस अलग ही गेंदबाजी कर रहे थे. पिच में दोहरा उछाल था, इसलिए कमिंस के सामने गेंदबाजी करना मुश्किल था."

34 साल के अश्विन ने मैच खत्म होने के बाद इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो पोस्ट किए और लिखा, "फोटो काफी कुछ कहती है. वो भावना जो मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता. मेरे सभी टीम के साथियों को धन्यवाद."

अश्विन ने अभी तक इस सीरीज के तीन मैचों में 78 रन बनाए हैं और कुल 12 विकेट लिए हैं. चार मैचों की सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है. ऑस्ट्रेलिया और भारत अब शुक्रवार से ब्रिस्बेन में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में जीत चाहेंगी.

(इनपुट: IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 11 Jan 2021,04:08 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT