Home Sports Cricket IND Vs AUS: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया पर टेस्ट में पहली जीत
IND Vs AUS: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया पर टेस्ट में पहली जीत
IND vs AUS Test Match: भारत की ओर से मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए स्नेह राणा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
i
IND Vs AUS: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया
( फोटो : x )
✕
advertisement
INDW Vs AUSW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया है. महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर यह पहली टेस्ट जीत है. दोनों टीमों के बीच एक टेस्ट मैच की सीरीज खेली गई थी.
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में मात्र 219 रनों पर ढेर हो गई. जवाब में भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 406 रन बनाए और 187 रनों की बढ़त हासिल की. भारत की ओर से पहली पारी में दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 78 रन की पारी खेली.
इसके बाद दोबारा बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम 261 रन पर सिमट गई. इस तरह से भारत को 74 रनों का लक्ष्य मिला. भारत ने दो विकेट के नुकसान पर इस टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया. भारत की ओर से मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए स्नेह राणा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने दोनों पारियों में कुल 7 विकेट झटके.
मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है.
(फोटो: PTI)
महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर यह पहली टेस्ट जीत है.
(फोटो: PTI)
भारत की ओर से मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए स्नेहा राणा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 4 विकेट झटके.
(फोटो: PTI)
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 4 अर्धसतक की बदौलत 406 रन बना डाली , पहली पारी में भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 78 रन बनाए
(फोटो: PTI)
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में मात्र 261 रनों पर ऑल आउट हो गई, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ताहलिया मैकग्राथ ने सर्वाधिक 73 रन बनाए. मेकग्राथ ने कंगारू टीम की तरफ से दोनों पारियों में अर्धशतक जमाया.
(फोटो: PTI)
भारत की तरफ से गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. पहली पारी में पूजा वस्त्राकर ने 4 और स्नेहा राणा ने 3 विकेट झटके. वहीं दीप्ति शर्मा ने दो विकेट अपने नाम किए.
( फोटो : PTI )
दूसरी पारी में स्नेहा राणा ने 4, गायकवाड़ और हरमनप्रीत कौर ने 2-2 विकेट लिए. वहीं पूजा वस्त्राकर को 1 विकेट मिला. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 75 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
(फोटो: X)
भारतीय टीम की जीत पर गृहमंत्री अमित शाह ने बधाई दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर उन्होंने लिखा, "हमारी लड़कियों पर गर्व है!"
(फोटो: X)
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने X पर लिखा, "बैक टू बैक जीत, बधाई! आज इतिहास बन गया."