Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कप्तान अजिंक्य रहाणे का शतक, कोहली बोले- शानदार रहा दिन

कप्तान अजिंक्य रहाणे का शतक, कोहली बोले- शानदार रहा दिन

विराट कोहली ने एक ट्वीट में लिखा, “ सही टेस्ट क्रिकेट अपने चरम पर. रहाणे द्वारा शानदार पारी.”

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
विराट कोहली की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं अजिंक्य रहाणे
i
विराट कोहली की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं अजिंक्य रहाणे
(फोटो: BCCI)

advertisement

विराट कोहली ने रविवार को अजिंक्य रहाणे द्वारा लगाए गए उनके 12वें टेस्ट शतक की तारीफ की है, जिसने भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत स्थिति में ला दिया है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने आस्ट्रेलिया पर 82 रनों की बढ़त ले ली है. रहाणे 200 गेंदों पर 104 रन बनाकर नाबाद हैं.

कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हमारे लिए एक और शानदार दिन. सही टेस्ट क्रिकेट अपने चरम पर. रहाणे द्वारा शानदार पारी.”

चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों में रहाणे ही टीम की कप्तानी कर रहे हैं, क्योंकि कोहली एडिलेड में पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद पैटर्निटी लीव लेकर अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट गए हैं.

रहाणे की शानदार कप्तानी

रहाणे ने कोहली के स्थान नंबर-4 पर बल्लेबाजी की और हनुमा विहारी के साथ 52 तथा ऋषभ पंत के साथ 57 रनों की साझेदारी की. इसके बाद रवींद्र जडेजा के साथ उन्होंने दिन का खेल खत्म होने तक 104 रन जोड़ लिए हैं.

रहाणे की यह कप्तानी पारी उस समय आई जब भारत, आस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर 195 रनों के जवाब में तीन विकेट 64 रनों पर ही खो चुकी थी. रहाणे ने यहां से विकेट पर पैर जमाने शुरू किए और छोटी-छोटी साझेदारियां कर भारत को आस्ट्रेलिया के स्कोर से पार भी ले गए और अच्छी बढ़त भी दिला दी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रहाणे ने अपनी शतकीय पारी में अभी तक 200 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके लगाए हैं, जबकि जडेजा ने 104 गेंदों का सामना कर एक ही चौका मारा है.

भारत के कप्तान रहते हुए उनका ये पहला शतक है. साथ ही, रहाणे, ऑस्ट्रेलिया में कप्तान के रूप में अपने पहले मैच में शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

(IANS के इनपुट्स के साथ)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Dec 2020,07:13 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT