Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs AUS: राहुल-कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की 'मुट्ठी' से छीना मैच, भारत की 6 विकेट से जीत

IND vs AUS: राहुल-कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की 'मुट्ठी' से छीना मैच, भारत की 6 विकेट से जीत

IND vs AUS World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य दिया था.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>IND vs AUS: राहुल-कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की 'मुट्ठी' से छीना मैच, भारत की 7 विकेट से जीत</p></div>
i

IND vs AUS: राहुल-कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की 'मुट्ठी' से छीना मैच, भारत की 7 विकेट से जीत

(फोटो: PTI)

advertisement

चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए विश्व कप (World Cup 2023) के 5वें मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की.

छोटे लक्ष्य के बावजूद इस मैच में भारतीय फैंस की सांसें अटकी रहीं. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 199 रन बनाए. भारत को लक्ष्य छोटा और आसान लग रहा था, लेकिन भारत जब बल्लेबाजी करने आया तो सिर्फ 2 रन पर शुरू के 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. हालांकि विराट कोहली और केएल राहुल ने यहां से कहानी बदल दी. देखिए क्या है मैच की कहानी.

भारतीय स्पिनर्स के सामने फीके रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. बुमराह ने सिर्फ 10 रन के स्कोर पर मिचल मार्श को बिना खाता खोले वापस भेज दिया. इसके बाद स्पिन गेंदबाजों ने इतनी कमाल की गेंदबाजी की कि कंगारू बल्लेबाज पूरी पारी में खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर पाए.

दूसरे विकेट के लिए डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के बीच 69 रनों की साझेदारी देखने को मिली. 17वें ओवर में 74 रन के स्कोर पर कुलदीप यादव ने डेविड वॉर्नर का विकेट लेकर साझेदारी तोड़ दी. उन्होंने 41 रन बनाए.

इसके बाद रविंद्र जडेजा का कहर शुरू हुआ. उन्होंने 28वें ओवर में स्टीव स्मिथ का विकेट लिया. स्मिथ 46 रन बनाकर 110 रन के स्कोर पर आउट हुए. इसके तुरंत बाद जडेजा ने दो और विकेट ले लिए. 119 रन के स्कोर पर उन्होंने मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कैरी को वापस भेजा. कैरी 0 के स्कोर पर आउट हुए.

आखिरी तीन विकेट बुमराह, सिराज और हार्दिक पांड्या ने हासिल किए. ऑस्ट्रेलिया की टीम पारी खत्म होने से 3 गेंद पहले ही खत्म हो गई और भारत को जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य मिला.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शुरुआती झटके के बाद संभली टीम इंडिया

200 रनों का लक्ष्य हर भारतीय फैन को आम लग रहा था, लेकिन भारत जैसे ही बल्लेबाजी करने आया एक के बाद एक तीन झटके लगे.

ईशान किशन पहले ही ओवर में 0 पर आउट हो गए. इसके बाद रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर भी 0 के स्कोर पर ही लौट गए. सिर्फ 2 रन के स्कोर पर भारत ने अपने 3 महत्वपूर्ण बल्लेबाज गंवा दिए.

भारत दबाव में था, लेकिन यहां से केएल राहुल और विराट कोहली की जोड़ी ने अपने पांव ऐसे जमाए कि भारतीय बैटिंग पर मंडरा रहे खतरे को दूर करके ही दम लिया. हालांकि, विराट कोहली का एक कैच भी छूटा, लेकिन इस मौके का उन्होंने खूब फायदा उठाया. दोनों खिलाड़ियों ने अपने अर्धशतक पूरे किए. कोहली 38वें ओवर में आउट हुए, लेकिन तब उन्होंने भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया. कोहली 85 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए. केएल राहुल ने नाबाद 97 रनों की पारी खेली.

टीम इंडिया ने 41.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 6 विकेट से जीत अपने नाम की. ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने विश्व कप 2023 में जीत के साथ अपने सफर की शुरुआत की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT