ADVERTISEMENTREMOVE AD

World Cup: साउथ अफ्रीका ने बनाया वर्ल्डकप का सबसे बड़ा स्कोर, श्रीलंका की 102 रन से हार

South Africa vs Sri Lanka, ICC World Cup: साउथ अफ्रीका ने आज न सिर्फ पहली अपने विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया बल्कि तीन बल्लेबाजों ने शतक भी लगाए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के अरुण जेटला स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका (South Africa vs Sri Lanka) के बीच खेले गए विश्व कप 2023 के 4वें मैच में श्रीलंकाई टीम साउथ अफ्रीका के 429 रनों के पहाड़ का पीछा करते हुए 102 रनों से हार गई.

टेंबा बावुमा की टीम ने आज पहली पारी में इतिहास रच दिया. साउथ अफ्रीका ने आज न सिर्फ ODI विश्व कप के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया बल्कि तीन बल्लेबाजों ने शतक भी लगाए.

श्रीलंका को 429 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम 44.5 ओवरों में 326 रन पर ही ऑलआउट हो गयी और 102 रनों से मैच हार गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका के लिए आज का मैच कई कारणों से ऐतिहासिक रहा.

  • साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया का 417 रनों का रिकॉर्ड तोड़कर ODI वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 428 रन बनाया.

  • पहली बार वर्ल्ड कप में एक ही पारी में एक ही टीम के 3 बल्लेबाजों ने शतक जड़े.

  • एडम मार्करम ने ODI वर्ल्ड कर इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा.

साउथ अफ्रीका ने खड़ा किया था रनों का पहाड़

श्रीलंका ने टॉस जीतकर साउथ को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, लेकिन बल्लेबाजों ने आते ही रनों की 'आंधी' शुरू कर दी. हालांकि, पहला झटका तो दूसरे ही ओवर में लग गया, जब कप्तान बावुमा 8 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद क्विंटन डि कॉक और वैन डेर डुसेन के पांव पिच पर अंगद की तरह जम गए.

क्विंटन डि कॉक और वैन डेर डुसेन ने दूसरे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी कर डाली. क्विंटन डि कॉक ने 84 गेंदों में 100 रन बनाए तो डुसेन ने 110 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली.

इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए एडम मार्करम ने इतिहास ही रच डाला. उन्होंने 54 गेंदों ने 106 रनों की पारी खेली. वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. इसके अलावा क्लासेन और डेविड मिलर ने भी 32 और 39 रनों की तेज पारी खेलकर टीम को विश्व कप का सबसे बड़ा स्कोर (428 रन) बनाने में मदद की.

श्रीलंका की टीम नहीं कर पाई मुकाबला

श्रीलंका की टीन साउथ अफ्रीका के विशाल लक्ष्य का सामना करने उतरी तो सिर्फ एक रन के स्कोर पर पहला झटका लगा गया. पाथुम निसांका बिना खाता खोले वापस लौट गए. कुसल परेरा भी सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने. हालांकि, तीसरे नंबर पर कुसल मेंडिस ने 42 गेंदों में 76 रनों का तेज पारी खेली. वे कागिसो रबाडा की गेंद पर आउट हो गए. चौथे नंबर के बल्लेबाज सदीरा समरविक्रम ने 23 रन बनाए. चरित असलांका (65 गेंद में 79 रन) और कप्तान दासुन शनाका (62 गेंद में 68 रन) ने टीम को संभालने की भरपूर कोशिश की लेकिन जीत नहीं दिला सके. टीम 44.5 ओवरों में 326 रन पर ही ऑलआउट हो गयी और 102 रनों से मैच हार गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×