advertisement
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मैच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत के बल्लेबाजों का प्रदर्शन इस मैच में थोड़ा सा फीका रह गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 'कंगारू' टीम को 241 रनों का लक्ष्य दिया है. भारतीय टीम पूरे 50 ओवर में 240 रन पर आल आउट हो गई.
भारत की तरफ से केएल राहुल ने 66 रनों की पारी खेली और विराट कोहली ने भी 54 रन बनाए. अब भारत को कप दिलाने का दारोमदार गेंदबाजों के कंधों पर है. आइए देखते हैं कैसी रही भारत की पहली पारी..
भारत की इस विश्व कप में अब तक की सफलता के पीछे बड़ा कारण ओपनिंग जोड़ी का खूब रन बनाना रहा है, लेकिन फाइनल मुकाबले में गिल दबाव का शिकार हो गए. मिचल स्टार्क की गेंद पर वे पांचवे ही ओवर में आउट हो गए. इस समय भारत का स्कोर 30 रन था.
हालांकि रोहित ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी. सातवें ओवर में भारत ने 50 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया. हालांकि, रोहित तेजी से रन बनाने के चक्कर में 10वें ओवर में मैक्सवेल की गेंद पर आउट हो गए. उनके आउट होते ही मैदान में सन्नाटा छा गया. उन्होंने 31 गेंदों में 47 रन बनाए.
श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई. दोनों ने मिलकर भारत की पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन इस बीच रन गति बेहद धीमी हो गई. 11 से 20 ओवर के बीच भारत का कोई चौका या छक्का नहीं आया. इन 10 ओवरों में सिर्फ 35 रन बने. भारत 97 गेदों बिना बाउंड्री लगाए खेला.
अंत में विकेटों की झड़ी लग गई. 178 रन के स्कोर पर रविंद्र जडेजा लौट गए. उन्हें सूर्यकुमार यादव से पहले पिच पर भेजा गया था, लेकिन वे 9 रन ही बना पाए. 203 रन के स्कोर पर केएल राहुल भी आउट हो गए. उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा 66 रन बनाए. मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह बल्ले से केवल 6 और 1 रन का योगदान दे पाए.
अंत में केवल सूर्यकुमार यादव से उम्मीद थी, लेकिन वे भी 18 रन बनाकर चलते बने.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)