Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ind Vs Eng:इंग्लैंड की दूसरी पारी 81 पर ढेर,अब भारत को चाहिए 38 रन

Ind Vs Eng:इंग्लैंड की दूसरी पारी 81 पर ढेर,अब भारत को चाहिए 38 रन

भारत ने अपनी पहली पारी में 145 रन बनाए थे

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
i
null
null

advertisement

भारत और इंग्लैंड के बीच मोटेरा स्टेडियम में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में भी कमाल नहीं दिखा सकी. पूरी इंग्लैंड टीम 81 रन के स्कोर पर ऑल-आउट हो गई है. इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 145 रन बनाए थे. पहली पारी में इंग्लैंड ने 112 रन का स्कोर ही बनाया था. अब टीम इंडिया के सामने 49 रनों का लक्ष्य है. टीम इंडिया ने डिनर के पहले तक बिना किसी नुकसान के 11 रन बना लिए हैं और जीत के लिए अब सिर्फ 38 ही चाहिए हैं.

अहमदाबाद में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट दूसरे दिन ही खत्म हो सकता है. अब भारत को जीत के लिए सिर्फ 49 रन ही चाहिए हैं.

भारत की तरफ से गेंदबाजी में अक्षर पटेल और रविचंद्रन आश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया. पटेल ने इंग्लैंड के 5 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. वहीं, आश्विन ने चार विकेट चटकाए. 1 विकेट वाशिंगटन सुंदर के खाते में गया. 

अश्विन इसके साथ ही टेस्ट में 400 विकेट लेने वाले भारत के चौथे गेंदबाज बन गए हैं. इंग्लैंड की दूसरी पारी में बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 25 रन, जो रूट ने 19, ओली पोप ने 12, जैक लीच ने 9, बेन फोक्स ने 8 और डोमिनिक सिब्ले ने 7 रन बनाए

आश्विन ने बनाया रिकॉर्ड

रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने साथ ही श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के बाद सबसे तेजी से 400 विकेट लिए हैं. 34 वर्षीय अश्विन ने मोटेरा स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ये उपलब्धि हासिल की. अश्विन ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जोफरा आर्चर को पगबाधा आउट करके टेस्ट क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे किए.

अश्विन से पहले कपिल देव, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट ले चुके हैं. कुंबले के नाम 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट, कपिल देव के नाम 131 टेस्ट मैचों में 343 और हरभजन के नाम 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारतीय पारी 145 रन पर सिमटी

टीम इंडिया भी इंग्लैंड की तरह पहली ही पारी में फिरकी में फंसकर रह गई थी. पूरी की पूरी टीम सिर्फ 145 रन ही बना सकी. जिस तरह भारतीय स्पिनर्स अश्विन और अक्षर ने विकेट झटके थे, उसी तरह इंग्लैंड के जैक लीच और रूट ने भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया है.

टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने आए शुभमन गिल और रोहित शर्मा. शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर सके और 11 रन के निजी स्कोर पर ही आउट होकर पवेलियन लैट गए. इसके बाद भारत की दीवार पुजारा भी 0 पर आउट हो गए. विराट कोहली और रोहित के बीच कुछ देर तक अच्छी साझेदारी चली लेकिन इसके बाद कोहली आउट हो गए. इसके बाद रहाने ऋषभ पंत दोनों 7 और 1 के स्कोर पर ही आउट हो गए. 

इसके बाद अश्विन ने थोड़ा खेलने की कोशिश की लेकिन वो भी 17 रन ही बना पाए. इसके बाद ईशांत शर्मा और बुमराह भी कुछ खास नहीं कर सके और टीम 145 रन पर ऑल आउट हो गई.

इंग्लैंड का भारत के खिलाफ दूसरा न्यूनतम स्कोर

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ मोटेरा स्टेडियम में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में पहली पारी में 112 रन पर ढेर होने के साथ ही भारत की जमीन पर टीम इंडिया के खिलाफ अपने टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर बना डाला. इससे पहले 1979-80 में मुंबई में हुए टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पारी 102 रन पर ऑलआउट हुई थी, जो उसका भारत में टेस्ट में न्यूनतम स्कोर था.

इसके अलावा इंग्लैंड का भारत के खिलाफ टेस्ट का यह चौथा न्यूतनम स्कोर है. इंग्लैंड की पारी 1971 में द ओवल में खेले गए मुकाबले में 101 रन पर ऑलआउट हुई थी जो उसका भारत के खिलाफ टेस्ट में अबतक का न्यूतनम स्कोर है. इसके अलावा इंग्लैंड 1986 में लीड्स में हुए टेस्ट में 102 रन पर सिमटी थी जो उसका भारत के खिलाफ तीसरा न्यूनतम स्कोर है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Feb 2021,06:40 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT