Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ind Vs Eng:चौथे टेस्ट का भी तीसरे सा हाल? बिखरी इंग्लैंड की पारी

Ind Vs Eng:चौथे टेस्ट का भी तीसरे सा हाल? बिखरी इंग्लैंड की पारी

भारत की तरफ से अक्षर, अश्विन और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट लिए

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
IND Vs ENG : कौन हैं भारत की जीत के हीरो
i
IND Vs ENG : कौन हैं भारत की जीत के हीरो
(फोटो: BCCI/ट्विटर)

advertisement

मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को पहली पारी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड की आधी से ज्यादा टीम को पवेलियन भेज दिया है. टी सेशन के बाद तक इंग्लैंड ने 170 रन पर ही 7 विकेट खो दिए हैं. तीसरे टेस्ट की तरह चौथे टेस्ट में ही इंग्लैंड की जल्दी ऑलआउट होने वाली है.

भारत की तरफ से अक्षर ने दो, मोहम्मद सिराज ने दो और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया. एक विकेट रविचंद्रन अश्विन ने भी 2 विकेट लिए हैं.

इससे पहले, इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत बेहद खराब रही. अक्षर ने सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिब्ले को बोल्ड कर सस्ते में आउट किया और इंग्लैंड को पहला झटका दिया. सिब्ले ने आठ गेंद खेल दो रन बनाए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इंग्लैंड पहले झटके से उबर भी नहीं पाया था कि तभी अक्षर ने जैक क्रावली को सिराज के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा. क्रावली ने 30 गेंदों पर एक चौके की मदद से नौ रन बनाए.

इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने जॉनी बेयरस्टो के साथ पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन सिराज ने रूट को पगबाधा आउट कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दे दिया. रूट ने नौ गेंदों पर एक चौके की मदद से पांच रन बनाए.

लंच ब्रेक तक इंग्लैंड के थे 74 रन

लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने तीन विकेट गंवाकर 74 रन बनाए. बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन सिराज ने बेयरस्टो को पगबाधा आउट कर इंग्लैंड को एक और झटका दे दिया. बेयरस्टो ने 67 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 28 रन बनाए.

स्टोक्स ने इसके बाद ओली पोप के साथ पारी आगे बढ़ाई और सधी हुई बल्लेबाजी कर अपने टेस्ट करियर का 24वां अर्धशतक पूरा किया तथा टीम को शुरुआती झटकों से उबारने की कोशिश की. दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी हुई.

स्टोक्स हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद ज्यादा देर तक अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके और सुंदर की गेंद पर पगबाधा आउट होकर पाचवें बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौ. स्टोक्स ने 121 गेंदों पर 55 रन की अपनी पारी में छह चौके और दो छक्का जड़ा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 Mar 2021,03:21 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT