advertisement
भारत और इंग्लैंड के बीच 13 फरवरी से दूसरा टेस्ट मैच शुरू होगा. लेकिन इस मैच से पहले इंग्लैंड की टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम के घातक गेंदबाज जोफरा आर्चर दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. बताया गया है आर्चर ने अपने दांए हाथ की कोहनी पर इंजेक्शन लगवाया है, जिसके चलते वो अगले टेस्ट मैच में नहीं शामिल होंगे. पिछले मैच के दौरान उन्हें दाएं हाथ में कुछ समस्या हुई थी.
इसे लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से एक बयान जारी किया गया है. जिसमें जानकारी दी गई है कि जोफरा आर्चर के हाथ में जो भी समस्या है वो उनकी पहली के चोट के चलते नहीं है, उम्मीद है कि वो तीसरे टेस्ट तक ठीक हो जाएंगे.
भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने शानदार जीत दर्ज की. इंग्लैंड ने अपनी पहली ही पारी से अच्छी शुरुआत की, जिसकी बदौलत वो आखिरी दिन मैच अपने नाम करने में कामयाब रहे. इंग्लैंड ने ये टेस्ट मैच 227 रनों से जीता था. जिसके बाद चार टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से बढ़त बनाए हुए है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)