advertisement
भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ पहले टेस्ट मैच में करारी हार मिली है. पिछले 4 साल में ये पहला मौका है जब भारत घरेलू मैदान में कोई टेस्ट मैच हारा हो. लेकिन अब इस हार को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है. पीटरसन ने हिंग्लिश में एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि, मैंने पहले ही चेतावनी दी थी कि इतना जश्न न मनाया जाए.
बता दें कि इंग्लैंड से सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी. जहां टीम ने शानदार प्रदर्शन कर सीरीज अपने नाम की. इसका खूब जश्न भी मनाया गया. लेकिन इसी जश्न के बीच केविन पीटरसन ने एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था,
“इंडिया- ये ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाएं क्योंकि ये सभी बाधाओं के खिलाफ हासिल हुई है. लेकिन, असली टीम तो कुछ हफ्तों बाद आ रही है जिसे आपको हराना होगा अपने घर में. सतर्क रहें, 2 सप्ताह में बहुत अधिक जश्न मनाने से सावधान रहें.”
अब जब इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में भारत को करारी हार दी है, तो ऐसे में पीटरसन को अपना पहला ट्वीट याद दिलाने का मौका मिल गया. पीटरसन ने अपने पहले ट्वीट का जिक्र करते हुए ट्विटर पर मजे लेते हुए कहा कि,
बता दें कि टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों से हराया. इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 420 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन पांचवे दिन भारतीय टीम के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और जल्दी विकेट गंवा दिए. जिससे सीरीज में इंग्लैंड को 1-0 से बढ़त मिल गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)