advertisement
भारतीय टीम इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ मिली हार के बाद T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) की रेस से बाहर हो गई. 10 विकेट की करारी हार के बाद भारत के लिए अब इस वर्ल्ड कप में कुछ नहीं बचा है. हालांकि हार के बावजूद ये मैच हार्दिक पांड्या के लिए यादगार बन गया.
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एडिलेड के मैदान पर आज इग्लैंड के गेंदबाजों पर जमकर बरसे. पांड्या की 33 गेंदों में 63 रनों की तूफानी पारी ने न केवल लड़खड़ाती पारी में जान ड़ाली बल्कि वे रनों के आंकड़ों को डेढ़ सौ के पार भी ले गए.
धीमी शुरूआत के साथ भारत की ओपनिंग जोड़ी और सूर्यकुमार यादव के जल्दी पवेलियन लौट जाने के बाद हार्दिक पांड्या और विराट कोहली की साझेदारी ने लड़खड़ाती हुई भारतीय बल्लेबाजी में जान फूंकी. जोर्डन के 18 वे ओवर में जब विराट कोहली पचास रन बनाकर आउट हो गए तब भारत का स्कोर 136 रन था और अंतिम दो ओवरों का खेल बाकी था.
हार्दिक पांड्या की इस पारी की बदौलत भारत 169 रनों का लक्ष्य देने में कामयाब रहा लेकिन एलेक्स हेल्स और जॉस बटलर की पारी ने भारत के सारे अरमानों पर पानी फेर दिया. दोनों ओपनर अंत तक आउट नहीं हुए और पूरे 10 विकेट से भारत की हार हुई. एलेक्स हेल्स ने 86 और कप्तान बटलर ने 80 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड के इस तूफान ने भारत की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
टी-20 विश्वकप 2022 के इस फार्मेट में भारतीय पारी जब जब लड़खड़ाई है तब हार्दिक पांड्या का बल्ला जोर जोर से विरोधी टीम के गेंदबाजों पर बरसा है.
पांड्या 23 अक्टूबर को मेलबर्न के क्रिकेट ग्राउंड पर भी पाकिस्तान के खिलाफ 40 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके हैं. अक्सर देखा गया है कि मैदान पर हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के दौरान उस समय सबसे ज्यादा निखरकर सामने आते हैं जब भारतीय टीम दबाब में होती है. आज की उनकी बल्लेबाजी ऐसी ही एक शानदार पारी के नाम रही. हार्दिक
पांड्या ने भारतीय टीम में साल 2016 में डेब्यू किया था. 2016 के बाद जैसे जैसे सालों का गणित बढ़ता गया, हार्दिक पांड्या का कद और रन स्कोर भी नए नए कीर्तिमान रचता गया. टी-20 विश्वकप के इस महासमर में भारतीय टीम चैम्पियन की ट्राॅफी तक पहुंच पाए या नहीं पहुंच पाएं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट मैदान उनकी आज की इस शानदार पारी के लिए हार्दिक बधाइयां देते रहेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)