advertisement
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारतीय टीम अपना दूसरा और आखिरी लीग मैच आज यानी 31 अगस्त को हांगकांग के खिलाफ खेलेगी. अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराने के बाद भारतीय टीम की नजर हांगकांग के खिलाफ भी जीत पर होगी. अगर भारत आज का मैच जीत जाता है तो सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर लेगा.
वहीं, हांगकांग की टीम आज भारत के खिलाफ खेलकर अपने एशिया कप के अभियान की शुरुआत करेगी. हांगकांग ने क्वालीफायर राउंड जीतकर मुख्य दौर में जगह बनाई है.
भारत और हांगकांग की टीमें अब तक दो बार आमने-सामने हो चुकी हैं. दोनों मैच वनडे प्रारूप में खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम जीत हासिल करने में सफल रही है.
दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 2018 एशिया कप के दौरान खेला गया था. जिस मुकाबले में हांगकांग ने भारत को कड़ी टक्कर दी थी. उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन के 127 रनों की पारी के बदौलत 285 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में हांगकांग के सलामी बल्लेबाजों ने 174 रनों की साझेदारी की थी. एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच भारत के हाथ से निकल रहा है, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए टीम को 26 रन से जीत दिला दी.
भारत और हांगकांग के बीच आज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर अब तक कुल 76 टी20 मैच खेले गए हैं. इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 34 मैच जीते है. वहीं, 41 मैच दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं.
भारत और हांगकांग के बीच होने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा आप हॉटस्टार पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे शुरू होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)