‘बस हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जैसा कॉन्फिडेंस चाहिए लाइफ में’, तू बस खड़ा रह. मैं देख लूंगा...भारत-पाकिस्तान के मैच में हार्दिक पांड्या ने ऐसा जलवा बिखेरा कि देश की सड़कों पर लोग खुशी में झूमने लगे, ढोल-नगाड़े बजने लगे, आसमान में आतिशबाजी होने लगी. मैदान में हार्दिक-हार्दिक गूंज रहा था और देश जश्न में सराबोर था...
इस वीडियो में हम आपको जश्न की पूरी कहानी बताते हैं. हार्दिक पांड्या इस मैच में एकदम कूल दिखाई दिए. जब भी दबाव की स्थिति आई तो हार्दिक ने कहा मैं हूं न. इतने कूल की देखिए कैसे उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान को गले लगा लिया.
भारत ने पिछले साल 10 विकेट से मिली हार का बदला ले लिया. पिछले साल भले पाकिस्तान का एक भी विकेट न गिरा हो, इस साल भारत ने सभी 10 विकेट गिरा दिए और पूरे 20 ओवर भी खेलने नहीं दिया.
भारत की गेंदबाजी
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया था. बाबर और रिजवान की जोड़ी बैटिंग करने आई तो जेहन में पिछले वाला डर थोड़ा-सा ताजा हो गया, लेकिन भूवी ने सिर्फ 15 रन के स्कोर पर बाबर को वापस भेज दिया. पूरे मैच में पाकिस्तान के विकेट गिरते रहे. जब लगा कि मोहम्मद रिजवान हावी हो रहे हैं तो हार्दिक ने आवेश के हाथों कैच करा दिया. जब लगा कि इफ्तिकार प्रहार कर रहे हैं तो हार्दिक ने कार्तिक के हाथों कैच आउट करा दिया. हार्दिक ने मैच में 3 विकेट लिए तो भुवनेश्वर ने 4. अर्शदीप ने भी 2 विकेट लिए तो आवेश खान को एक विकेट मिला. पूरी पाकिस्तानी बल्लेबाजी 147 रनों पर ढेर हो गई.
अंत में हार्दिक पांड्या तूफान बनकर आए
भारत लक्ष्य का पीछा करने आया तो सिर्फ 19 साल के नसीम शाह ने केएकल राहुल को दूसरी ही गेंद पर बोल्ड कर दिया. नसीम का ये अंतरराष्ट्रीय T20 डेब्यू था. भारत को इससे बड़ा झटका लगा. इसके बाद रोहित शर्मा भी 12 रन बनाकर साथ छोड़ गए. विराट ने मैच में 35 रन बनाए. जडेजा और सूर्यकुमार ने पारी को संभाला और भारत की स्थिती को संकट से निकाला, लेकिन अभी भी भारतीय फैंस की सांसें अटकी हुईं थी.
अंत में हार्दिक पांड्या तूफान बनकर आए और जीत भारत की झोली में डाल दी. आखिरी ओवर में भारत को 7 रन चाहिए थे. हार्दिक ने चौथी गेंद पर छक्का लगाकर बदले की कहानी पूरी कर डाली.
मैच में बने रिकॉर्ड
इस मैच में कई रिकॉर्ड बने, इसमें सबसे शानदार रोहित शर्मा और विराट कोहली का रिकॉर्ड रहा. विराट कोहली ने अपना 100वां टी20 मैच खेला और वे तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले भारत के पहले और दुनिया के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए. उनके अलावा न्यूजीलैंड के रॉस टेलर ने ही ये उपलब्धि हासिल की है.
रोहित शर्मा ने इस मैच में T20 क्रिकेट की बादशाहत हासिल कर ली. रोहित T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने मार्टिन गप्टिल को पछाड़कर ये उपलब्धि हासिल की. इससे पहले रोहित T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर थे. विराट भी ज्यादा दूर नहीं हैं, वो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)