Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND v NZ:श्रेयस अय्यर का होगा टेस्ट डेब्यू, अजिंक्य रहाणे को फॉर्म की चिंता नहीं

IND v NZ:श्रेयस अय्यर का होगा टेस्ट डेब्यू, अजिंक्य रहाणे को फॉर्म की चिंता नहीं

अजिंक्य रहाणे का बल्लेबाजी औसत पिछले 15 टेस्ट मैचों में 25 से भी नीचे है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>अजिंक्य रहाणे </p></div>
i

अजिंक्य रहाणे

(फोटोः AP)

advertisement

कल यानि 25 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Kanpur Test) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच कानपुर में शुरू हो जाएगा.

भारत के लिए इस मैच में कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे. पहले मैच में कप्तानी का जिम्मा अजिंक्य रहाणे संभालेंगे. अजिंक्य रहाणे ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में साफ किया कि उन्हें अपने फार्म की चिंता नहीं है साथ ही ये श्रेयस अय्यर के लिए उनके करियर का पहला टेस्ट मैच होगा.

श्रेयस अय्यर का होगा डेब्यू

कप्तान अजिंय रहाणे ने मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि "श्रेयस अय्यर डेब्यू करने जा रहे हैं."

श्रेयस अय्यर का फर्सट क्लास क्रिकेट में 52.18 का प्रभावशाली औसत है, उन्होंने 54 मैचों में 4,592 रन बनाए हैं. हालाँकि, रेड-बॉल फार्मेट में वो आखिरी बार फरवरी 2019 में ईरानी कप मैच में नजर आए थे.

"फॉर्म की चिंता नहीं"- रहाणे

कप्तान अजिंक्य रहाणे लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले उन्होंने अपने फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
"मैं अपने फॉर्म के बारे में चिंतित नहीं हूं, मैं सिर्फ टीम के लिए योगदान देने के बारे में सोचता हूं, हमेशा शतक बनाने के बारे में नहीं. मैं हमेशा टीम को पहले रखता हूं. मैं देश का नेतृत्व करने के लिए बहुत भाग्यशाली हूं, मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि क्या है, होने जा रहा है. मैं सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं."

उन्होंने आगे कहा कि "जब मैं बल्लेबाजी कर रहा होता हूं, तो मैं एक बल्लेबाज के रूप में होता हूं. कप्तानी की टोपी तब आती है जब मैं मैदान में होता हूं. "

रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न में अपने शतक के बाद से कोई बड़ी पारी दर्ज नहीं की है. दरअसल, मौजूदा सीजन में उनका औसत 19 के आसपास रहा है. पिछले 15 टेस्ट की बात करें तो औसत 25 से भी कम का है.

हाल ही में खत्म हुई T20I सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर, भारत के आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगिता में प्रवेश करने की उम्मीद है, लेकिन केएल राहुल के चोटिल होने का मतलब अब टीम 3 बल्लेबाजों के बिना होगी. कोहली और रोहित को हाल के दिनों में उनकी थकान को देखते हुए आराम दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Nov 2021,05:12 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT