Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sanju Samson को फिर मौका न मिलने पर भड़के शशि थरूर, पंत के खेलने पर उठाया सवाल

Sanju Samson को फिर मौका न मिलने पर भड़के शशि थरूर, पंत के खेलने पर उठाया सवाल

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में भी पंत 16 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गए.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>भारतीय खिलाड़ी संजू सैमसन</p></div>
i

भारतीय खिलाड़ी संजू सैमसन

(फोटो: BCCI)

advertisement

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीसरे T20 में भी संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका न मिलने काफी लोग हैरान है. कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) भी उन्हीं लोगों में शामिल हैं. संजू भारतीय टीम में अंदर-बाहर होते रहे हैं और एक स्थाई खिलाड़ी के तौर पर अपनी जगह नहीं बना पाए.

शानदार प्रदर्शन के बावजूद सैमसन को न खिलाने और पंत को बार-बार फ्लॉप होने के बावजूद ऋषभ पंत को मौके दिए जाने पर शशि थरूर ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट करके अपनी बात रखी और कुछ आंकड़े भी पेश किए.

पंत को खिलाने पर उठाए सवाल, संजू का समर्थन

शशि थरूर ने अपने ट्वीट में कहा कि, 'वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि पंत ने 4 नंबर पर अच्छा प्रदर्शन किया, इसलिए उनको खिलाना जरूरी है'. उन्होंने कहा कि

वे (ऋषभ पंत) खराब फॉर्म वाले एक अच्छे खिलाड़ी हैं, जो अपनी पिछली 11 पारियों में से दस में फेल रहे हैं. सैमसन का एकदिवसीय मैचों में 66 का एवरेज है. उन्होंने अपने पिछले सभी पांच मैचों में रन बनाए हैं फिर भी वे बेंच पर हैं. जाइये पता लगाइए."
शशि थरूर, कांग्रेस नेता और सांसद

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में भी पंत 16 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गए. थरूर इसके बाद अपने एक और ट्वीट में लिखा कि पंत एक बार फिर फेल हो गए और संजू को एक बार फिर मौका नहीं मिला. संजू को अब IPL का ये दिखाने के लिए IPL का इंतजार करना होगा कि वे भारत में सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कैसा रहा है संजू का प्रदर्शन?

सैमसन ने अब तक 11 ODI खेले हैं, जिसमें उन्होंने 66 के ऐवरेज से 330 रन बनाए हैं. उनका सूबसे बड़ा स्कोर नाबाद 86 रन का रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा ODI बारिश में धुल गया था, लेकिन उस मैच की प्लेइंग 11 की तीसरे मैच में खेली और कोई बदलाव नहीं किया गया.

धवन ने दूसरे ODI में कहा था कि हम छठा गेंदबाज खिलाना चाहते थे, इसलिए संजू सैमसन की जगह दीपक हुड्डा को टीम में शामिल किया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Nov 2022,12:56 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT